- Home
- /
- खेत में करंट लगने से किसान की...
खेत में करंट लगने से किसान की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, विरुर स्टे. (चंद्रपुर) । विरुर पुलिस थाना अंतर्गत बेरडी खेत खलिहान में खेत में काम करते समय बिजली के तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक का नाम राजुरा तहसील के चीचबोड़ी निवासी शेख शहाबुद्दीन शेख गफार (45) है। वह अपनी पत्नी के साथ बेरडी परिसर के अपने खेत गया था। उनके खेत में महावितरण का बिजली का खम्भा है। परिसर में निरंतर बारिश से खम्भे के तार टूटे हुए थे। रविवार को दोपहर डेढ़ बजे के दौरान शहाबुद्दीन अपने खेत में काम कर रहा था, जहां तार की चपेट में आने से उसे करंट लगा और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर परिसर के किसान मदद के लिए दौड़ आए परंतु उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। घटना की जानकारी महावितरण कंपनी व पुलिस को दी गई। विरुर पुलिस व महावितरण के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बिजली लाइन बंद कर घटना का पंचनामा कर शव आगे की जांच के लिए राजुरा भेजा गया।
बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप
यह घटना महावितरण कंपनी की लापरवाही से होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। मृत परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की गई। मांग जोर पकड़ने पर 20 हजार रुपए अंतिम संस्कार के लिए और 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया गया।
Created On :   25 July 2022 3:50 PM IST