दोपहिया की चपेट में आने से किसान की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, येवदा (अमरावती)। दर्यापुर-अकोट मार्ग पर सोमवार की रात दोपहिया सांगलूद गांव के पास नाले पर पुल के लोहे की रेलिंग से टकराकर एरंडगांव निवासी 52 वर्षीय किसान की मौत हो गई। घटना का पता मंगलवार सुबह यहां से गुजरने वाले लोगों को चला। दर्यापुर-अकोट मार्ग पर संागलूद गांव के पास गयाठी नाले पर पुल के लोहे की सुरक्षा दीवार से दोपहिया टकराने से किसान की मौत हो गई। हादसे में मरने वाले किसान का नाम एरंडगांव निवासी संतोष दिगांबर चौखंडे है। संतोष चौखंडे गांव में किसान था और दर्यापुर में रहता था। वह दो दिनों से एरंडगांव से दर्यापुर आ रहा था। पुल की लोहे की रेलिंग से उसकी बाइक सोमवार की रात टकरा गई। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि किसान पुल से सीधे नाले में गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह सड़क से गुजर रहे लोगों ने मौके पर उसकी बाइक खड़ी देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौजूद नागरिकों की मदद से मृतक संतोष चौखंडे का पार्थिव नाले से बाहर निकालकर उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक संतोष चौखंडे के परिवार में उसकी मां, पत्नी व दो बेटियां हैं। इस दुर्घटना में किसान की मौत से एरंडगांव में लोगों में शोक है।
Created On :   11 Jan 2023 4:10 PM IST