खेत कार्य करने वाले युवक की निर्ममतापूर्वक हत्या, 2 संदिग्ध हिरासत में

Farm worker brutally murdered, 2 suspects in custody
खेत कार्य करने वाले युवक की निर्ममतापूर्वक हत्या, 2 संदिग्ध हिरासत में
मौके पर मौत खेत कार्य करने वाले युवक की निर्ममतापूर्वक हत्या, 2 संदिग्ध हिरासत में

डिजिटल  डेस्क, पैठण । पैठण-तहसील के ढोरकीन शिवार में खेती का कार्य करने वाले एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार किसान किरण पेरकर गुट.337 के स्वामित्व वाले खेत में सालगड़ी के रूप में काम करनेवाले संदीप सूर्यभान सालवे (25) अंबेडकर नगर निवासी की शनिवार को  अज्ञात हमलावरों ने निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी।  मृतक संदीप सालवे के सिर में किसी वजनदार चीज से हमला किया गया है।

साथ ही पेट में किसी धारदार धारदार हथियार से वार किया गया है।  हत्या की सूचना मिलते ही एमआईडीसी पुलिस थाना प्रमुख भागवत नागरगोजे पोना.राहुल बचके,मोरे, मंचर  घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की । जांच में  दो संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस बीच उपविभागीय पुलिस अधिकारी गोरख भामरे, स्थानीय अपराध शाखा के पीआई संतोष खेतमालस ने घटनास्थल की जांच कर एमआईडीसी पुलिस को रिपोर्ट सौंपी। पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है।

Created On :   11 Sept 2021 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story