एक माह से लापता परिवार लौट आया अपने गांव 

Family missing for a month returned to their village
एक माह से लापता परिवार लौट आया अपने गांव 
बच्चों को देख बदला फैसला  एक माह से लापता परिवार लौट आया अपने गांव 

डिजिटल डेस्क,  साकोली (भंडारा)। एक माह से लापता साकोली तहसील के शिरेगांव टोला निवासी आदिवासी परिवार वापस लौटा है। अशोक पंधरे, पत्नी शालु पंधरे तथा दो बेटे मिलकर कुल चार लोगों ने एक माह पूर्व आत्महत्या करने के इरादे से गांव छोड़ा था। लेकिन बच्चों को देखकर दंपति ने अपना निर्णय बदला। लौटकर आदिवासी परिवार ने जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर से भंेट की। साथ ही जिस जमीन के अतिक्रमण के चलते उन्होंने गांव छोड़ा था उसे अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है। शिरेगांव टोला के अशोक पंधरे तथा शालु पंधरे ने जिलाधिकारी को मिलकर बताया कि वह अनेक वर्षों से सावरबंध की उनकी अतिक्रमण की चपेट में आयी जमीन को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हंै। जिसमें वे विफल होने से एक माह पहले आत्महत्या करने के लिए घर से निकले थे। लेकिन बच्चों को देखकर आत्महत्या करने का निर्णय पीछे लिया। अब परिवार ने जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ गत तीन वर्षों से अतिक्रमण की चपेट में आयी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने में टालमटोल करने वाले भूमि अभिलेख तथा राजस्व विभाग के लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। 
 

Created On :   22 April 2023 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story