- Home
- /
- सरकारी अनुदान प्राप्त करने बहन की...
सरकारी अनुदान प्राप्त करने बहन की एनओसी पर किए फर्जी हस्ताक्षर
डिजिटल डेस्क, भद्रावती(चंद्रपुर) अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजे की राशि प्राप्त करने के फिराक में एक भाई ने अपनी ही बहन के नाम का सम्मतिपत्र तैयार कर उस पर फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला भद्रावती तहसील के चंदनखेड़ा गांव में सामने आया। इस संदर्भ में शिकायत िमलने पर संंबंधित किसान का बैंक खाता बंद कर दिया गया है। चंदनखेड़ा के किसान धनंजय लटारी वाटेकर व सहहिस्सेदार सुनंदा लटारी वाटेकर के खेत सर्वे नं. 589 का 14 हजार 960 रुपए व दूसरा सर्वे क्र. 658 का 21 हजार 660 रुपए का अनुदान प्राप्त करने सम्मति पत्र बैंक को देना पड़ता है लेकिन किसान धनंजय वाटेकर ने सहहिस्सेदार का अनुदान प्राप्त करने सम्मति पत्र पर बहन सुनंदा वाटेकर का फर्जी हस्ताक्षर कर सम्मति पत्र पर पटवारी, सरपंच, विवादमुक्त समिति अध्यक्ष, पुलिस पाटील के हस्ताक्षर लिए। सम्मति पत्र उसने अपने जिला मध्यवर्ती बैंक चंदनखेड़ा में दिया। लेकिन इस मामले की जानकारी सहहिस्सेदार को पता चलने पर उन्होंने पटवारी और बैंक प्रबंधक से शिकायत की, जिससे खाताधारक को बैंक से पैसे निकालने नहीं दिए गए। इस मामले की शिकायत भद्रावती पुलिस थाना में भी दर्ज करने की जानकारी सुनंदा लटारी वाटेकर ने दी।
Created On :   22 Nov 2022 1:22 PM IST