फर्जी पुलिस ने दो बुजुर्गों को ठगा, मास्क न लगाने पर ऐंठी रकम

Fake police cheated two elders, extorted money for not wearing mask
फर्जी पुलिस ने दो बुजुर्गों को ठगा, मास्क न लगाने पर ऐंठी रकम
अमरावती फर्जी पुलिस ने दो बुजुर्गों को ठगा, मास्क न लगाने पर ऐंठी रकम

डिजिटल डेस्क,  अंजनगांव सुर्जी (अमरावती)। पिछले सप्ताह अमरावती शहर के खापर्डे बगीचा परिसर में वृद्धों को अकेले में घेरकर मास्क न लगाने के कारण कार्रवाई करने की धमकी देकर नकली पुलिस ने दो वृद्धों को ठगा था। उसी घटना की पुनरावृत्ति अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र के तहत दर्यापुर रोड पर 23 नवंबर को सुबह 9.30 बजे के दौरान घटित हुई। जानकारी के अनुसार 78 वर्षीय सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर श्यामराव मोहोड यह मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे। तब अज्ञात तीन युवकों ने उन्हें बीच राह में रोककर बगैर मास्क घूमना अपराध है। ऐसा कहकर सोने के जेवरात पहनना उचित नहीं कहते हुए तीन बदमाशों में से एक ने उनके हाथ की अंगूठी निकालकर जेब में रखी। वह अंगूठी एक कागज में बांध दी और उनके हाथ को सैनिटाइजर लगाया। इसी दौरान तीन में से एक ने अंगूठी गायब कर दी और वृद्ध की जेब में बारीक गिट्‌टी व मिट्‌टी की पुड़िया डालकर परतवाड़ा मार्ग से भाग निकले। घटना की शिकायत अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में दर्ज की। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मामले की जांच थानेदार वानखडे के मार्गदर्शन में शुरू है।
 


 

Created On :   24 Nov 2022 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story