- Home
- /
- नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को...
नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को थमा दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में सपोर्टिंग स्टाफ के पद पर ज्वाइनिंग लेने बुधवार सुबह कुछ युवा अस्पताल पहुंचे थे। आरएमओ ने अस्पताल में इस तरह की किसी भी भर्ती प्रक्रिया से इनकार कर दिया, तब मामला खुलकर सामने आया कि बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ ठगी की गई है। १७ बेरोजगारों से दस-दस हजार रुपए वसूले गए है। अपने साथ हुई ठगी की शिकायत लेकर बेरोजगार युवा कोतवाली टीआई से भी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि नागपुर रोड पर संचालित एक निजी संस्था के संचालक द्वारा दस-दस हजार रुपए लेकर लगभग १७ बेरोजगारों को जिला अस्पताल में नियुक्ति के लिए ज्वाइनिंग लेटर दिया था। १२ हजार ४७० रुपए प्रतिमाह वेतन के इस जॉब को पाने बेरोजगार युवा भी निजी संस्था के संचालक के झांसे में आ गए। बुधवार को ज्वाइनिंग लेटर लेकर जिला अस्पताल पहुंचे युवाओं को अपने साथ हुए फर्जीवाड़े की जानकारी सामने आई। इस मामले में कोतवाली टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत ने बताया कि कुछ युवाओं ने एक निजी संस्था के संचालक सूरज के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत की जांच की जा रही है।
Created On :   17 Nov 2022 7:30 PM IST