नामचीन कंपनी के नाम पर हो रही थी नकली सामान की बिक्री
डिजिटल डेस्क, अमरावती । कई नामचीन ब्रांड कंपनियों की सामग्री को कॉपी कर उसे बाजार में कम दामों में बेचा जाता है। इसी तरह टाइटन कंपनी की घड़ी और चश्मे की दुकान जवाहर गेट में लगाकर नकली सामग्री बेची जा रही थी। जिसका पर्दाफाश होते ही दुकान से 6 लाख 71 हजार रुपए का माल बरामद हुआ है। खोलापुरी गेट थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के जवाहर गेट स्थित डायमंड वॉच नामक दुकान आरोपी एजाज खान हिदायत खान कई दिन पहले खोली। वह दुकान में ज्यादातर टाइटन कंपनी के डुप्लिकेट घड़ी और चश्मे रखकर बेचता था। इसकी जानकारी कंपनी को पता चलते ही कंपनी के मैनेजर गौरव श्यामनारायण तिवारी ने सोमवार को अमरावती आकर इसकी जानकारी ली और खोलापुरी गेट थाने में शिकायत की। जांच करने पर दुकान में फास्ट्रैक कंपनी के 640 घड़ी, फास्ट्रैक के चश्मे ऐसे सामग्री मिली जो कॉपीराईट एक्ट का उल्लंघन कर रही थी जो कि कानूनन अपराध है। गौरव तिवारी की शिकायत पर खोलापुरी गेट पुलिस ने आरोपी एजाज खान हिदयत खान के खिलाफ धारा 63, 65 कॉपीराईट एक्ट समेत 103, 104 ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   19 April 2023 3:45 PM IST