ऑनलाइन धोखाधड़ी करनेवाला फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी पकड़ाया

Fake credit card officer caught cheating online
ऑनलाइन धोखाधड़ी करनेवाला फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी पकड़ाया
चंद्रपुर ऑनलाइन धोखाधड़ी करनेवाला फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी पकड़ाया

डिजिटल डेस्क,  वरोरा (चंद्रपुर) ।  शहर की वोल्टाज कंपनी में कार्यरत कर्मचारी को फर्जी एसबीआई क्रेडिट कार्ड अधिकारी ने डेढ़  लाख का चूना लगाया । मामले की शिकायत पुलिस थाना में 13 मई को की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी । पुलिस ने आरोपी को गुजरात के भावनगर जिले से 6 सितंबर को गिरफ्तार कर वरोरा लाया।
 प्राप्त जानकारी अनुसार वोल्टाज कंपनी में कार्यरत 49 वर्षीय नितीन काशिनाथ नक्षीने के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड है। उसका बिल हर माह 16 तारीख को आता था। अप्रैल माह में क्रेडिट कार्ड के बिल में 31 हजार रुपए की वृद्धि  का बिल आने पर बिल में बड़ा अंतर दिखाई दिया। उन्होंने एसबीआई कस्टमर केअर से फोन पर पूछताछ की। इसके बाद 12 मई को शाम के समय नए नंबर से फोन आया, आपका क्रेडिट कार्ड 4 दिनों में बंद होने वाला है ऐसा बताकर मोबाइल पर सभी व्यक्तिगत जानकारी भरने की बात कही। आरोपी ने भेजी लिंक पर फरियादी ने संपूर्ण जानकारी भरकर दी। इसके बाद क्रेडिट कार्ड  से 1 लाख 27 हजार 500 रुपए ट्रान्सफर हुए। 
जब फरियादी को फंसाने की बात ध्यान में आयी तो उन्होंने वरोरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के अधार पर पैसे गुजरात के भावनगर जिले में रहने वाले जतीन पद्युमन राजगुरु के खाते में जमा किए गए पता चला। पुलिस ने एक टीम बनाकर गुजरात भेजकर आरोपी जतीन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर इसके पूर्व भोपाल राज्य में अपराध दर्ज है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने पीसीआर के बाद एमसीआर के आदेश दिए। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी आयुष नोपाणी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक खोब्रागडे, पोउपनी सर्वेश बेलसरे, पोउपनी सचिन मुसले, प्रवीण निकोडे, निराशा अलोने ने की। 
 
 

Created On :   10 Sept 2022 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story