जवाहर गेट पर चल रही थी  एसएचडीएनएल के नाम से फर्जी बैंक, मामला दर्ज

Fake bank was running in the name of SHDNL at Jawahar Gate, case registered
जवाहर गेट पर चल रही थी  एसएचडीएनएल के नाम से फर्जी बैंक, मामला दर्ज
अमरावती जवाहर गेट पर चल रही थी  एसएचडीएनएल के नाम से फर्जी बैंक, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जवाहर गेट में फर्जी तरीके से बैंक की शाखा तैयार करते हुए लोगों को कम समय में अधिक रकम मिलने का झांसा देते हुए लोगों को बैंक में अधिक रकम निवेश करने के लिए कहा गया। लगभग 29 लाख 85 हजार रुपए की जमापूंजी लेकर आरोपी फरार होने का मामला सामने आया है। जहां खोलापुरी गेट थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक विगत कुछ वर्षो से खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के जवाहर गेट परिसर में एसएचडीएनएल नामक फर्जी बैंक तैयार की गई थी। जिसे स्वप्निल विजयराव ठाकरे, प्रशांत अमृतराव पवार व अंजिक्य प्रभाकरराव साबले मुखिया माने जा रहे थे। बैंक के नाम पर पासबुक तैयार करते हुए ग्राहकों को कम समय में अधिक रकम देने का सपना दिखाते हुए ग्राहकों को बैंक में निवेश करने के लिए कहा गया। जिसकी रसीद भी लोगों को दी गई। जब बैंक में लाखों रुपए की रकम जमा हुई तो आरोपी ने अपनी फर्जी बैंक की दुकानदारी बंद करते हुए ग्राहकों ने जमा कराई 29 लाख 85 हजार रुपए लेकर आरोपी भाग निकले। जब कुछ लोगों को यह बात ध्यान में आई तो लोगों ने पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई और लिखित शिकायत दी। पश्चात जांच-पड़ताल करते हुए राजेश बलखंडे की शिकायत पर खोलापुरी गेट पुलिस में मंगलवार की देर रात आरोपी स्वप्निल ठाकरे, प्रशांत पवार व अंजिक्य साबले के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किय गया है। 
 

Created On :   10 Nov 2022 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story