- Home
- /
- फर्जी अमेरिकन व्यक्ति ने माेबाइल...
फर्जी अमेरिकन व्यक्ति ने माेबाइल व्यवसायी को लगाया चूना
डिजिटल डेस्क, अमरावती । खुद को विदेशी बताकर भारत की करंसी अपनाने का झांसा देते हुए व्यवसायियों को चूना लगाया जा रहा है। इसी तरह दर्यापुर के मोबाइल व्यवसायी को फर्जी अमेरिकन व्यक्ति ने हजारों रुपए से ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दर्यापुर थाना क्षेत्र में भाईजी नामक व्यक्ति की मोबाइल की दुकान है। रविवार की शाम 7 बजे एक व्यक्ति उनकी दुकान पर पहंुचा और खुद को अमेरिका निवासी बताया और भाईजी से अंगरेजी में बातचीत करने लगा। जहां अमेरिकी डॉलर के बदले भारत के रुपए की मांग की। उस व्यक्ति को देख मोबाइल व्यवसायी ने अपने गल्ले से 500 रुपए का बंडल निकाला। लेकिन इसी बीच अपनी बातों में उलझाकर आरोपी ने उस बंडल में से हाथ की सफाई दिखाकर लगभग 7 हजार रुपए निकाल लिए। कुछ देर बाद वहां से चला गया। लेकिन जब मोबाइल व्यवसायी ने वह पैसे गिने तो उसमें 7 हजार रुपए कम थे। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई। जांच करने पर यह मामला सामने आया है। मोबाइल व्यवसायी ने तुरंत दर्यापुर थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शरू की है। बता दें कि हाल ही में खुद को दुबई निवासी बताकर व्यवसायी को ठगने का मामला शहर में सामने आया था। जहां यह फर्जी विदेशी व्यवसायियों को निशाना बना रहे है।
Created On :   29 Nov 2022 2:32 PM IST