- Home
- /
- केंद्र में फडणवीस के पार्टी की...
केंद्र में फडणवीस के पार्टी की सरकार है ईंधन दर कम करने के लिए उपाय योजना करें- राऊत
डिजिटल डेस्क, नाशिक । शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा, केंद्र में फडणवीस के पार्टी की सरकार है। उनके पास ईंधन के दाम करने के लिए कुछ उपाय योजना हो तो वहीं बताएं और मुख्यमंत्री से मुलाकात करें। राज्य की जनता के हित के लिए मुख्यमंत्री जरूर निर्णय लेंगे। राऊत ने नाशिक में पत्रकारो से चर्चा की। इस समय सांसद श्रीकांत शिंदे, हेमंत गोड़से, संपर्क प्रमुख भाऊसाहब चौधरी, महानगर प्रमुख सुधाकर बडगुजर, वसंत गिते, दत्ता गायकवाड़, सुनील बागुल, विनायक पांडे, अजय बोरस्ते, विलास शिंदे, राजू लवटे, जयंत दिंडे, रमेश धोंगडे, सत्यभामा गाडेकर, योगेश घोलप, जगन आगले, सुनील गोडसे, राजेंद्र वाकसरे आदि उपस्थित थे। उन्होंने आगे कहा, केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को गंभीरता से नहीं ले रही है।
कानून जिसके लिए बनाए है उन्हें वह नहीं चाहिए क्योंकि उसमें कुछ खामियां है। इसलिए सरकार ने किसानों से चर्चा कर मार्ग निकालना चाहिए। ऐसा न होने पर किसान और भी आक्रामक हो सकते हैं। किसानों के हित के लिए केंद्र सरकार ने दो कदम पीछे लेना आवश्यक है। केंद्र सरकार बहुमत का लाभ ले रही है। किसानों का आंदोलन हिंसक हुआ तो उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार होगा। विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि, राज्य सरकार दिन ब दिन ईंधन के दाम बढ़ा रही है, जिसका जवाब देते हुए राउत ने कहा, फडणवीस के पार्टी की केंद्र में सत्ता है। ईंधन के दाम क्यों बढ़ रहे हैं यह सभी को पता है। फडणवीस ईंधन के दाम कम करने के लिए कुछ उपाय योजना करेंगे तो सब उनका स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री से मुलाकात करें। मुख्यमंत्री उनके द्वारा बताए गए उपाय योजना पर सकारात्मक निर्णय लेंगे।
Created On :   6 Feb 2021 6:56 PM IST