फडणवीस व दरेकर ने किया नुकसान प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

Fadnavis and Darekar inspected the damaged areas
फडणवीस व दरेकर ने किया नुकसान प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
अतिवृष्टि फडणवीस व दरेकर ने किया नुकसान प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, वाशिम । महाराष्ट्र विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस तथा विधान परिषद के विरोधी पक्षनेता प्रवीण दरेकर ने  जिले की मंगरुलपीर तहसील के ग्राम शिवणी रोड, पिंप्री, राजगांव, मोझरी आदि अतिवृष्टि प्रभावित ग्रामों में फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विधायक राजेंद्र पाटणी, विधायक लखन मलिक के साथही भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी बड़ी तादाद में उपस्थित थे । दोनों नेताओं ने प्रभावित किसानों से भी चर्चा की। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनांे मंे हुई अतिवृष्टि ने जिलेभर में खेतों में खड़ी खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाकर किसानों को संकट मंे ड़ाल दिया । सोयाबिन समेत सभी फसलों को भारी नुकसान होने से किसान चिंता मंे डूबे हुए है । ऐसे में नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र फडणवीस व प्रवीण दरेकर ने नुकसान प्रभावित क्षेत्रों को भेंट देकर किसानों की व्यथा जानी । साथही शासन के साथ चर्चा कर तत्काल नुकसान भरपाई दिलवाने को लेकर सभी आवश्यक प्रयास करने की बात भी कही ।

मंगरुलपीर तहसील के ग्रामों का किया अवलोकन
विधानसभा के विरोधी पक्षनेता देवेंद्र फडणवीस तथा विधान परिषद के विरोधी पक्षनेता प्रवीण दरेकर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के दौरान जिले की मंगरुलपीर तहसील के शिवणी रोड, पिंप्री, राजगांव, मोझरी आदि अतिवृष्टि प्रभावित ग्रामांे में पहुंचकर फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया । यह दौरान प्रशासन को जगाने के लिए होने की जानकारी देवेंद्र फडणवीस ने दी । गिले अकाल के किसान किसानों के संकट में रहते राज्य सरकार से राजनीति न करते हुए किसानों को तत्काल मदद देने की मांग की । उन्होंने कहा की एक-दूसरे की ओर उंगली दिखाने से कुछ भी नहीं होंगा । अभी किसानों की मदद कर उन्हें दिलासा देना बेहद ज़रुरी है । निरीक्षण के दौरान फडणवीस और दरेकर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विधायक राजेंद्र पाटणी, विधायक लखन मलिक, भाजप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम चितलांगे, रवींद्र ठाकरे, श्याम खोडे समेत भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Created On :   4 Oct 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story