हेटलकसा के जंगल से विस्फोटक बरामद, सुरक्षा बल को मिली सफलता

Explosives recovered from Hetalkasa forest, security forces got success
हेटलकसा के जंगल से विस्फोटक बरामद, सुरक्षा बल को मिली सफलता
गड़चिरोली हेटलकसा के जंगल से विस्फोटक बरामद, सुरक्षा बल को मिली सफलता

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  जिले की कुरखेड़ा तहसील के मालेवाड़ा पुलिस मदद केंद्र के तहत आने वाले हेटलकसा जंगल परिसर में नक्सल खोज अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार, 11 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे के दौरान जवानों ने नक्सलियों द्वारा छुपाए गये विस्फोटकों को बरामद कर लिया है। जवानों के साथ मौजूद बम नाशक और शोधक दल के जवानों ने बड़ी ही सतर्कता से जब्त विस्फोटकों को घटनास्थल पर ही नष्ट किया। इस कार्रवाई में जवानों ने 2 कूकर, 2 क्लेमोर, 1 पिस्टल, 2 वायर बंडल आदि नक्सल सामग्री बरामद की। जवानों की इस कार्रवाई से एक बार फिर नक्सली अपने मंसूबों में नाकाम साबित हुए है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को विशेष अभियान दल (सी-60) के जवान मालेवाड़ा पुलिस मदद केंद्र के तहत आने वाले लड्डूडेरा-हेटलकसा जंगल परिसर में नक्सल खोज अभियान पर तैनात थे। इस दौरान उन्हें पत्थरों में संदेहास्पद सामग्री दिखायी दी। दल के साथ मौजूद बम शोधक और नाशक दल के जवानों ने बारीकी से देखने पर यह विस्फोटक होने का पाया गया। इसके बाद जवानों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बड़े ही सतर्कता से 2 प्रेशर कूकर समेत 2 क्लेमोर पर घटनास्थल पर ही नष्ट किया। जबकि अन्य सामग्री बरामद कर ली। बता दें कि, नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह के विस्फोटक जमीन में डम्प कर रखे जाते हैं। जिसका उपयोग नक्सलियों द्वारा उनके विभिन्न प्रकार के सप्ताह के दौरान किया जाता है। मंगलवार को जवानों ने बड़ी ही सतर्कता से दोनों विस्फोटकों को जब्त कर नक्सलियों की साजिश को एक बार फिर नाकाम कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कार्रवाई करने वाले सभी जवानों का हौसला आफजाई करते हुए क्षेत्र में नक्सल खोज अभियान को अधिक तीव्र करने के आदेश दिए हंै। 
 

Created On :   13 Oct 2022 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story