महंगा इलाज सरकारी अस्पताल में मिलेगा, त्वचा रोग विभाग में इलाज

Expensive treatment will be available in government hospital, treatment in skin diseases department
महंगा इलाज सरकारी अस्पताल में मिलेगा, त्वचा रोग विभाग में इलाज
नागपुर के मेडिकल हास्पिटल में शुरू हुई डर्मेटो सर्जरी महंगा इलाज सरकारी अस्पताल में मिलेगा, त्वचा रोग विभाग में इलाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सफेद दाग, मुहांसे, बालों का प्रत्यारोपण आदि के लिए निजी अस्पतालों में जाकर महंगा इलाज करवाने की आवश्यकता नहीं है। गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए इन समस्याओं का इलाज मेडिकल में शुरू हो चुका है। त्वचा रोग विभाग में डेढ़ महीना पहले इस उपचार की शुरुआत हुई है। इस उपचार पद्धति को डर्मेटो सर्जरी कहा जाता है। अब तक 40 मरीजों ने इसका लाभ उठाया है। नो लॉस-नो प्राफिट की तर्ज पर नाममात्र शुल्क में इलाज किया जा रहा है।

डेढ़ महीना पहले हुई शुरुआत
चेहरे पर सफेद दाग, मुहांसे या अन्य त्वचा रोगों से युवा वर्ग काफी परेशान रहता है, वहीं हजारों युवा बालों से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त होने पर उनके बाल झड़ जाते हैं। इनका इलाज करवाने पर काफी पैसा खर्च होता है। इससे गरीब व मध्यमवर्गीय लोग के सामने आर्थिक समस्या पैदा हो जाती है। कई बार इलाज बीच में ही बंद करना पड़ता है। अब इन समस्याओं से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल) का त्वचा रोग विभाग मुक्ति दिला रहा है। डर्मेटो सर्जरी के जरिए इलाज की शुरुआत डेढ़ महीने पहले हो चुकी है।

युवाओं को मिल रही राहत
डर्मेटो सर्जरी का लाभ सर्वाधिक युवाओं को मिल रहा है। अब तक 40 लोगों पर इलाज किया गया है। इनमें अधिकतर युवा शामिल थे। चेहरे पर दाग-धब्बे, मुहांसे, सफेद दाग आदि से सुंदरता कम होने लगती है। बालों के झड़ने से गंजापन आ जाता है। इससे लोगों के भीतर निराशा पैदा हो जाती है। महंगा इलाज होने के कारण हर कोई इसका इलाज नहीं करवा पाता है। सुंदर दिखने के चक्कर में सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग और हानिकारक साबित होता है, लेकिन डर्मेटो सर्जरी पूरी तरह सुरक्षित बताई गई है। 

सामान्य छोटी सर्जरी होती है
त्वचा रोग विभाग द्वारा की जानेवाली डर्मेटो सर्जरी नाममात्र शुल्क में की जाती है। इसे नो लॉस-नो प्राफिट की तर्ज पर किया जा रहा है। सफेद दाग वालों को दवा, गोलियां, मरहम, लेजर का उपयोग, त्वचा रोपण, मिनी पंच ग्राफ्टिंग आदि किया जाता है। चेहरे की झूर्रियां दूर करने के लिए बोटाक्स कॉस्मेटिक पद्धति से इलाज किया जाता है। मुहांसे अधिक होने पर एक्निक सर्जरी की जाती है। बालों के प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मस्से से परेशान लोगों की सर्जरी कर मस्से निकाले जाते हैं। सारी सर्जरियां सामान्य और छोटी-छोटी हैं। 

अब तक 40 लोगों का उपचार हुआ
त्वचा रोग विभाग में डर्मेटो सर्जरी की शुरुआत हो चुकी है। इसके अंतर्गत सफेद दाग, मुहांसे, बालों का प्रत्यारोपण, मस्से व चेहरे से जुड़ी अन्य समस्याओं से ग्रस्त मरीजों का उपचार किया जाता है। 40 लोगों का इलाज किया गया है। बाहर इन समस्याओं का इलाज महंगा है। यहां पर नाममात्र शुल्क में इलाज किया जा रहा है। चेहरा व बालों से संबंधित समस्याओं से ग्रस्त लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।  -डॉ. जयेश मुखी, विभाग प्रमुख, त्वचा रोग विभाग, मेडिकल
 

Created On :   13 Sept 2021 11:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story