- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- आबकारी नीति अनुसार एकल समूह के...
आबकारी नीति अनुसार एकल समूह के नवीनीकरण के माध्यम से निष्पादन की कार्यवाही!
डिजिटल डेस्क | सागर राज्य शासन द्वारा घोषित आबकारी नीति अनुसार सागर जिले के 01 एकल समूह का वर्ष 2021-22 के आगामी 10 माह ( 01 जून 2021 से 31 मार्च 2022 तक ) की अवधि हेतु परिगणित मूल्य में 10 प्रतिशत की वृद्धि उपरांत कलेक्टर सागर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा नियत तिथि 19 मई को नवीनीकरण के माध्यम से किये जाने पर वर्ष 2020-21 के लायसेंसी मेसर्स हिमालया ट्रेडर्स पार्टनर श्री आशीष शुक्ला के पक्ष में निर्धारित आरक्षित मूल्य रूपये 2.84,31,21,366 / - में निष्पादन किया गया ।
नवीनीकरण के माध्यम से निष्पादन की कार्यवाही श्री दीपक सिंह , कलेक्टर जिला सागर की अध्यक्षता में किये जाने पर कार्यवाही दौरान श्री अतुल सिंह , पुलिस अधीक्षक , श्री इच्छित गढ़पाले . मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं श्रीमती वंदना पाण्डेय , सहायक आयुक्त आबकारी जिला सागर उपस्थित थे।
Created On :   20 May 2021 2:19 PM IST