आबकारी विभाग ने जब्त की 37 लाख रुपये की विदेशी शराब

Excise department seized foreign liquor worth Rs 37 lakh
आबकारी विभाग ने जब्त की 37 लाख रुपये की विदेशी शराब
आबकारी विभाग ने जब्त की 37 लाख रुपये की विदेशी शराब

डिजिटल डेस्क, बीड । राज्य के आबकारी विभाग की एक टीम ने गोवा की विदेशी शराब जब्त की। आबकारी विभाग की टीम ने  निरीक्षण करते हुए एक वाहन से गोवा   में बनाई  और महाराष्ट्र में  प्रतिबंधित विदेशी शराब के पांच सौ पचास डिब्बे बरामद किए।  जब्त की गई शराब की   कीमत 36 लाख 72 हजार 600 रुपय है जब्त कंटेनर की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है । बताया जाता है कि कंटेनर का चालक विष्णु भागवत कांलिम्बर ( 32)  मनकुरवाडी  बीड का है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।  उसके खिलाफ महाराष्ट्र शराब निषेध अधिनियम 1949 की धारा 65 (अ) (ई)  83 और 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है।आबकारी विभाग आगे की जांच कर रहा है। 

Created On :   25 Feb 2021 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story