- Home
- /
- आधा सैंकड़ा से अधिक लोग शराब के साथ...
आधा सैंकड़ा से अधिक लोग शराब के साथ पकड़ाए आबकारी और पुलिस की कार्रवाई, प्रकरण दर्ज
डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिले में आबकारी और पुलिस विभाग की नशा मुक्ति अभियान को लेकर कार्रवाई जारी है। आबकारी विभाग ने एक सप्ताह के भीतर 49 आरोपियों से 1.69 लाख रुपए की शराब जब्त की है। जबकि पुलिस ने सोमवार को 13 आरोपियों को शराब के साथ पकड़ा है। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आबकारी वृत्त उत्तर में 7 आरोपियों से 29.69 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 2300 किलो महुआ लाहन ,वृत्त दक्षिण में 12 48.1 बल्क लीटर शराब व 780 किलो महुआ लाहन,वृत शहर अंतर्गत 9 आरोपियों से 44 बल्क लीटर,वृत लखनादौन में 2 आरोपियों से 13 बल्क लीटर मदिरा तथा आबकारी वृत्त घंसौर में 4 आरोपियों से 19 बल्क लीटर मदिरा एवं 450 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट करने की कार्रवाई की गई।
पुलिस ने 13 को पकड़ा
जिले की विभिन्न थानों की पुलिस ने १३ लोगों को शराब के साथ पकड़ा है। उनसे 59 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। उगली थाना अंतर्गत ग्राम खामी में 50 किलो महुआ लाहन नष्ट किया गया। पुलिस ने भूरा बखारी,दीपक नामदेव सिवनी,आकाश बरमैया बरघाट ,सीमा सिरसाम बाड़ीवाड़ा ,मुन्नी सनोडिय़ा बोखई,मानसिंग मसराम मैली,शान्ता बाई उइके बापूटोला दुल्हापुर,सतीश डहरवाल पीपरवानी ,किशोर साहू बावली,चुन्नीलाल चौधरी बीजाटोला ,शिवराम नवरेती किरकीरांझी,दौलत साहू नागनदेवरी और नेमवती परते भजिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
Created On :   22 Nov 2022 10:14 PM IST