- Home
- /
- मशीनों से केन नदी से अवैध रूप से...
मशीनों से केन नदी से अवैध रूप से शुरू हुआ रेत का उत्खनन
डिजिटल डेस्क अजयगढ़ नि.प्र.। जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत केन नदी की रेत को रेत माफिया लंबे समय से लूटने में लगे है। जिलें में रेत खदानों का ठेका लंबे समय से नहीं होने की वजह से शासन को अब तक करोड़ो रूपये के राजस्व राशि का नुकसान हो चुका है। वहीं ठेका नहीं होने के वाबजूद केन नदीं की रेत को अवैध रूप से निकाले जाने का सिलसिला जारी है। केन नदी क्षेत्र स्थित रेत खदानों के साथ ही निजी भूमि पर अवैध उत्खनन का कार्य चल ही रहा था कि अब संरक्षण प्राप्त प्रभावशाली रेत माफिया केन नदी में मशीनें उतारकर अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने में लग गये है। मशीनों के जरिये रेत के लिए रेत माफियां वर्षाकाल खत्म होने के बाद ही बीते एक पखवाड़े से नदीं से रेत निकाल रहे हैं और बडी मात्रा में प्रतिदिन मशीनों से निकाली गई रेत को बेचकर लाखों रूपये के वारे न्यारे हो रहे है।
अवैध रूप से जिस तरह से केन नदी से रेत निकाली जा रही है उसकी बिक्री कर उसे डम्फरो तथा अन्य वाहनों से बाहर भेजा जा रहा है। यह जानकारी आमजनों के बीच चर्चाओ का विषय बनी हुई है। जिस तरह से खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन करते हुए रेत का अवैध कारोबार हो रहा है जिसकी जानकारी प्रशासन, पुलिस,राजस्व खनिज विभाग के बडे से छोटे अधिकारियों को न हो यह संभव नही है परंतु इसके बावजूद जिम्मेदारों खनिज एवं पुलिस की भूमिका मूक दर्शक बनी हुई है। तहसील क्षेत्र की पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए है जिसके चलते इस बात की चचाये है कि रेत का अवैध कारोबार जिम्मेदारो के संरक्षण में संचालित हो रहा है और अजयगढ क्षेत्र की केन नदी मे वर्तमान समय पर व्यापक रूप से रेत का अवैध कारोबार अजयगढ क्षेत्र के मोहाना, बरकोला, उदयपुर, फरस्वाहा, बीरा रामनई, भानपुर बरौली, चन्दौरा आदि खदानो से सैकडो ट्रैक्टर एवं बडे वाहनों से रेत भरी जा रही है तथा अजयगढ एवं पन्ना मे रेत विक्रय कर रहे हैं।
Created On :   18 Nov 2022 5:08 PM IST