सिर पर एग्जाम और यूनिवर्सिटी ने जारी किया फरमान, हॉस्टल खाली करो

Exam on the head and university issued decree, vacate the hostel
सिर पर एग्जाम और यूनिवर्सिटी ने जारी किया फरमान, हॉस्टल खाली करो
इंडियन साइंस कांग्रेस के चलते फैसला  सिर पर एग्जाम और यूनिवर्सिटी ने जारी किया फरमान, हॉस्टल खाली करो

डिजिटल  डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की शीतकालीन परीक्षा शुरू हो चुकी है। अभी कॉलेज सतर की परीक्षा चल रही है और 26 दिसंबर से तो विश्वविद्यालय की परीक्षा की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन परीक्षा के बीच में ही नागपुर विश्वविद्यालय कुलगुरु डॉ.सुभाष चौध्धरी ने ने विवि के स्नातकोत्तर छात्रावास और फार्मेसी के छात्रावास के विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली करने का फरमान जारी कर दिया है। विद्यार्थियों को  25 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच कमरे खाली करने का आदेश दिया गया है। विश्वविद्यालय उनकी जगह इंडियन साइंस कांग्रेस के प्रतिभागियों को यह कमरे उपलब्ध कराने जा रहा है। लेकिन परीक्षा जब ठीक सिर पर है, तो विद्यार्थियों से कमरे खाली करवाने के विवि के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

तनाव में विद्यार्थी 
दरअसल नागपुर विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में कई विद्यार्थी रहकर पढ़ाई करते हैं। विवि कुलगुरु द्वारा जारी आदेश के अनुसार हॉस्टल के विंग क्रमांक अ, ब और क के साथ टीवी हॉल पूरी तरह खाली करना है। इन संबंधित कमरों में रहने वाले विद्यार्थियों 25 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच कमरे खाली करने को कहा गया है। विवि का तर्क है कि इस दौरान उन्होंने आधिकारिक रूप से छुट्टी घोषित की है। लेकिन यह परीक्षा का वक्त है। कई विद्यार्थी छुट्टियों में भी हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करते हैं। विवि में 3 से 7 जनवरी के बीच साइंस कांग्रेस है, जिसमें 15 से 20 हजार प्रतिभागियों का आगमन अपेक्षित है। विवि को ही इनके रहने का इंतजाम करना है। ऐसे में विवि ने सोचा है कि विद्यार्थियों से कमरे खाली करवा कर प्रतिभागियों को वहां रुकवाना सही रहेगा। जो विद्यार्थी हॉस्टल में पूरी फीस देकर रह रहे हैं, उन्हें या तो किसी दूसरे कमरे में या फिर हॉस्टल के बाहर कुछ दिन बिताने होंगे।  विवि के इस फरमान से विद्यार्थी तनाव में हैं। 
 

Created On :   13 Dec 2022 4:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story