- Home
- /
- 13 भाषाओं में हुआ एग्जाम : फिजिक्स...
13 भाषाओं में हुआ एग्जाम : फिजिक्स ने डाला मुश्किल में
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा नागपुर समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा का आयोजन किया गया। एनटीए ने पेन और पेपर मोड में 13 भाषाओं में यह परीक्षा ली। नागपुर के केंद्रीय विद्यालय, आंबेडकर कॉलेज व अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की मानें तो फिजिक्स के प्रश्नों ने उन्हें खासा परेशान किया। दिए गए समय में उत्तर लिखना जरा मुश्किल था। केमेस्ट्री और बायोलॉजी के प्रश्न फिजिक्स की तुलना में आसान लगे।
720 अंकों की परीक्षा
बता दें कि मेडिकल के एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बीते 3 वर्षों से एनटीए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। यह परीक्षा 720 अंकों की थी, जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक विषय से 180 अंकों के लिए 45 प्रश्न पूछे गए।
कोरोना नियमों का सख्त पालन
दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक की इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 1.30 बजे तक रिपोर्टिंग के निर्देश दिए गए थे। विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करना पड़ा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए खुले प्रवर्ग के परीक्षार्थियों को कम से कम 50 परसेंटाइल तक अंक प्राप्त करना जरूरी होगा। इसी तरह आरक्षित प्रवर्ग के विद्यार्थियों को कम से कम 40 परसेंटाइल अंक प्राप्त करना जरूरी है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण नीट परीक्षा काफी देरी से ली गई।
Created On :   13 Sept 2021 10:10 AM IST