- Home
- /
- UP के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी...
UP के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी ने दिया इस्तीफा, EWS कोर्ट से बन थे असिटेंट प्रोफेसर
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी ने आज इस्तीफा दे दिया। कुलपति प्रो. सुरेश दुबे ने उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया। अरुण द्विवेदी को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में EWS (आर्थिक रुप से कमजोर सामान्य अभ्यर्थी) कोर्ट से असिटेंट प्रोफेसर बने थे। जिसके बाद काफ़ी विवाद हुआ। अरुण द्विवेदी का इस्तीफ़ा उस दिन आया है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर का दौरा करने वाले थे।
EWS कोर्ट का फायदा उठाने का आरोप
डॉ अरुण पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी के नौकरी में होते हुए EWS कोर्ट का गलत इस्तेमाल किया। डॉ अरुण इससे पहले वनस्थली विश्व विद्यालय में काम करते थे। इस्तीफा देने के बाद अरूण ने बताया कि व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहा हूं। दरअसल, मंत्री के भाई की नियुक्ति मामले ने काफ़ी तूल पकड़ लिया था। विपक्षी दलों ने इसके खिलाफ काफी आंदोलन भी किया था। दरअसल, अरुण ने 21 मई को मनोविज्ञान विभाग में असिटेंट प्रोफेसर पद को ज्वाइन किया था। इसके तुरंत बाद से ही यह विवाद शुरू हो गया। आरोप लगा कि मंत्री ने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए अपने भाई को विश्वविद्यालय में नियुक्ति दिलाई।
कुलपति करवाएंगे जांच
कुलपति ने कहा कि वह अरुण के प्रमाणपत्र की जांच करेंगे। ऐसे तो प्रमाण पत्रों की जांच 6 महीने के अंदर हो जाती है। लेकिन, इस मामले में एक महीन के अंदर ही जांच होगी। अगर रिपोर्ट गलत साबित होती है तो उनका इस्तीफा निरस्त किया जाएगा।
70 हजार माह से उठा मामला
अरुण की पत्नी डॉ विदुषी दीक्षिता मोतीहारी जनपद के एसएस कॉलेज में मनोविज्ञान की असिटेंट प्रोफेसर है। मामले ने तूल तब पकड़ा जब लोगों को यह पता चला कि अरुण की पत्नी का वेतन 70 हजार हैं और उन्होंने EWS कोटे के तहत अप्लाई किया है। जिसके बाद से यह मामला विवादों में है।
जांच करवा सकते है
इस बीच मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि जिस किसी को भी आपत्ति हो वह जांच करवा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
Created On :   26 May 2021 4:21 PM IST