- Home
- /
- लोकार्पण के बाद भी धूल खा रही...
लोकार्पण के बाद भी धूल खा रही स्वास्थ्य केंद्र की इमारत
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। तहसील के लखमापुर बोरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इमारत के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों के निवासस्थानों का निर्माण 4 दिसंबर 2021 को पूर्ण हुए। इमारत का लोकार्पण तत्कालीन पालकमंत्री तथा वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों किया गया। किंतु अब तक यहां के पद नहीं भरे जाने से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र की इमारत शो-पीस बनकर धूल खा रही है। नागरिकों को समय पर स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिले, इस उद्देश्य से लखमापुर बोरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुसज्ज इमारत निर्माण हो, इसके लिए यहां के ग्रामीणों ने निरंतर सरकार की ओर मांग की। इसके पश्चात वर्ष 2018 में यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमारत निर्माणकार्य का भूमिपूजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य केंद्र की इमारत, डाक्टर्स व कर्मचारियों के लिए निवासस्थान निर्माणकार्य का भूमिपूजन हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माणकार्य पूर्ण हुआ जिससे ग्रामीणों की खुशी बढ़ गई। किंतु करीब 1 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इमारत मरीजों के लिए शुरू नहीं की गई। देखभाल के अभाव में इमारत की रंगरंगोटी मिट रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरु होने तक इमारत के देखभाल के लिए 2 चौकीदार नियुक्त करने की जिम्मेदारी यह संबंधित ठेकेदार ने ली थी। किंतु अनदेखी के चलते यहां कोई चौकीदार नहीं है। जिस कारण समाजविघातक लोगों द्वारा यहां के दरवाजे, खिड़किया तथा अन्य वस्तुओं की तोड़फोड़ की जा रही है। डा.तामदेव दुधबले, सरपंच, उपसरपंच, सदस्य के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य केंद्र शुुरु करने की मांग की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखमापूर बोरी अंतर्गत वागदरा, मुरखला माल, मुरखला चक, लखमापूर बोरी, गणपुर रै सहीत 5 उपकेंद्र के कुल 16 गांव आते है। यह सभी गांव स्वास्थ्य सेवा के प्रतीक्ष्ज्ञज्ञ में है। इन गांवों के गर्भवती महिला व अन्य मरीजों को आपातकाल के समय अन्यत्र रेफर करने की नौबत आ रही है। लखमापूर बोरी परिसर के मरीजों के लिए नियमित स्वास्थ्य सेवा शुरु होने तक सरकार अन्य जगह से अस्थायी डाक्टर बुलाकर मरीजों को सेवा देने का प्रयास शुुरु करें, इसके लिए यहां के रिक्त पद तत्काल भरने की मांग ग्रामीणों ने की है।
Created On :   12 Dec 2022 2:54 PM IST