- Home
- /
- डेढ़ माह बाद भी दो फरार अभियंता नहीं...
डेढ़ माह बाद भी दो फरार अभियंता नहीं लगे पुलिस के हाथ
डिजिटल डेस्क, अमरावती । प्रभात टॉकीज के पास स्थित राजेंद्र लॉज की जर्जर इमारत गिरने से हुए हादसे में 5 लोगों की मौत होने के बाद भी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। मामले में मनपा के फरार उपअभियंता सुहास चव्हाण और शाखा अभियंता अजय विंचुरकर को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिला न्यायालय में दोनों की गिरफ्तारी पूर्व जमानत का फैसला की प्रतीक्षा में है। शुरुआत से ही कोतवाली पुलिस और आयुक्तालय पुलिस की अपराध शाखा की विफलता सामने आई है।
रविवार 30 अक्टूबर को राजेंद्र लॉज की जर्जर इमारत में स्थित राजदीप कलेक्शन का स्लैब ढहने से मलबे में दबकर 5 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
मृतकों के परिजन मनपा के खिलाफ शिकायत देने कोतवाली थाने पहुंचे उसके पहले ही मनपा के उपअभियंता और शाखा अभियंता ने लॉज मालिक, मजदूर ठेकेदार और राजदीप कलेक्शन के संचालक पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवा दिया। जैसे ही दोनों अभियंता की जिम्मेदारी सामने आई तो वह छुट्टी का आवेदन देकर फरार हो गए। दोनों अभियंता फरार हुए तो उन्हें पकड़ने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई। हैरानी की बात यह है कि मनपा के फरार अधिकारियों को पकड़ने के बारे में भी विचार नहीं किया। हालांकि शहर में अवैध शराब को पकड़ने के लिए एक्साइज विभाग रहते हुए आयुक्तालय पुलिस की क्राइम ब्रांच दो- तीन सौ रुपए की शराब पकड़ने समूचा दल एक ही अड्डे पर पहुंच जाता है। मनपा के दो अभियंताओं को पकड़ने के लिए न ही कोतवाली पुलिस ने कोई विशेष दस्ता बनाया था और न ही क्राइम ब्रांच ने बनाया है।
Created On :   16 Dec 2022 2:24 PM IST