- Home
- /
- पहुंच मार्ग न होने से विनेदा और...
पहुंच मार्ग न होने से विनेदा और बरूआ के लोग करेंगे मतदान का बहिष्कार
डिजिटल डेस्क, छतरपुर/बड़मलहरा। बड़ामलहरा विकासखंड के विनेदा और लवकुनुविभाग के बरूआ गांव के लोग इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान नहीं करेंगे। इस संबंध में दोनों ही गांवों के लोगों ने एसडीएम को लिखित में आवेदन दिया है। इन दोनों ही गांवों की समस्या पहुंच मार्ग न होने की है। विनेदा गांव के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी बहिष्कार किया था। कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद दोपहर तीन बजे के बाद मतदान शुरू हो पाया था। पांच साल बीतने के बाद भी न तो जिला प्रशासन ने यहां की सुध ली और न ही चुने गए विधायक ने कभी यहां सड़क निर्माण की जरूरत समझी। इसी के चलते अब इस बार विनेदा गांव के लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे।
पिछले चुनाव में भी किया था बहिष्कार
विनेदा गांव के लोग सोमवार को एसडीएम राजीव समाधिया के पास पहुंचे। यहां इन्होंने ज्ञापन सौंपा। इसमें इन्होंने बताया कि उनके गांव तक पहुंच मार्ग नहीं है। ऐसे में वे इस बार अब विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। विनेदा गांव के चाली राजा, हल्काई यादव, खिलैंया सौर, प्रेम लाल, धनीराम, सुन्नू लाल, कुटईयां, जानकी आदि ने एसडीएम को बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी गांव के लोगों ने इसी मुद्दे को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। दोपहर साढ़ तीन बजे से मतदान शुरू हो पाया था। तत्कालीन कलेक्टर ने भरोसा दिलाया था कि वे सड़क निर्माण कराएंगे लेकिन अब तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में इस बार वे अब मतदान नहीं
करेंगे। एसडीएम राजीव समाधिया ने गांव के लोगों को बताया कि विनेदा तक सड़क निर्माण का टेंडर हो चुका है। इस संबंध में उन्होंने ठेकेदार से भी बात की। ठेकेदार ने बताया कि चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही सड़क का निर्माण शुरू कर देंगे। ग्रामीणों ने एसडीएम से कहा कि पिछले बार भी उन्हें इसी तरह का आश्वासन मिला था लेकिन पांच साल में दोबारा कोई गांव में उनकी समस्या सुनने नहीं आया। यहां तक कि विधायक भी कभी भी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं रहीं।
बरूआ में होगा मतदान का बहिष्कार
रेत खनन के लिए जाना जाने वाले बरूआ गांव के लोग बेहद परेशान हैं। करोड़ों रुपए की रेत उत्खनन के बाद भी इस गांव तक पहुंच मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है। इस संबंध में गांव के लोग कई बार ज्ञापन दे चुके हैं फिर भी उनकी समस्या का निराकण नहीं हुआ है। ऐसे में वे अब मतदान का बहिष्कार करने जा रहे हैं। बरूआ गांव के लोगों ने बताया कि इस गांव तक पहुंचने के लिए रास्ते दो तरफ से हैं। पर दोनों ही रास्तों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और एक रास्ता ऐसा भी है जिस रास्ते पर करीब 40 फिट चौड़ा एक नाला भी है, जो बरसात के दिनों में उफान पर होता है। बरसात के समय में जब दोनों मार्ग कीचड़ से सराबोर हो जाते हैं तो स्थानीय ग्राम वासियों का
गांव के बाहर आना जाना नहीं हो पाता। बरसात के 4 माह ग्रामीणों के सामने रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें खरीदने के लिए और यदि कोई असमय बीमार पड़ जाए तो उसे ना तो वह चंदला ही ले जा सकते हैं और न ही सरबई जा सकते हैं। ऐसे समय में कोई चिकित्सक भी इस गांव तक पहुच पाता है। गौरिहार जनपद की नाहरपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाला बरुआ ग्राम आज भी सड़क न होने की यहां के लोगों ने विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इस संबंध में अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है।
Created On :   13 Nov 2018 2:00 PM IST