बाशिम में पर्यावरण जनजागृति व पौधारोपण

Environmental awareness and plantation in Bashim
बाशिम में पर्यावरण जनजागृति व पौधारोपण
उपक्रम बाशिम में पर्यावरण जनजागृति व पौधारोपण

डिजिटल डेस्क, वाशिम  | समीपस्थ ग्राम ब्राम्हणवाड़ा में विगत दिनों आमखेडा के कर्मयोगी बाबारावजी जोगदंड कृषि महाविद्यालय की ओरसे ग्रामिणों मंे पर्यावरण को लेकर जनजागृती करते हुए गांव में पौधारोपण भी किया गया । कार्यक्रम में ब्राह्मणवाडा के विवादमुक्ति अध्यक्ष रामदास आढाव, किसान संतोष सुर्वे, बाबुराव हिरवे, दशरथ कचवे समेत ग्रामस्य उपस्थित थे । इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थी ओम सावके व विशाल चव्हाण ने ग्रामिणों को पर्यावरण का महत्व बताया । तत्पश्चात ग्रामिणों को वृक्ष वितरीत कर गांव में पौधारोपण भी किया गया । कार्यक्रम में प्राचार्य डा. एस.एम. जाधव, प्रा. प्रदीप निचल, कार्यक्रम समन्वयक डा. रवीं करंग्रामी, प्रा. अंकुश वाढोरे का मार्गदर्शन मिला । कृषि महाविद्यालय आमखेडा की ओरसे ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के लिए विविध उपक्रम चलाए जाने की जानकारी ओम सावके व विशाल चव्हाण ने दी ।
(चित्र परिचय : वाशिम फोटो 19-06-22 (3) सम्बंधित चित्र ।)
 

Created On :   20 Jun 2022 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story