श्रमिकों को समय पर मजदूरी का भुगतान हो यह सुनिश्चित करें: संघ प्रिय

Ensure timely payment of wages to the workers: Sangh Dear
श्रमिकों को समय पर मजदूरी का भुगतान हो यह सुनिश्चित करें: संघ प्रिय
पन्ना श्रमिकों को समय पर मजदूरी का भुगतान हो यह सुनिश्चित करें: संघ प्रिय

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी संघप्रिय द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं विकास कार्याे के संबंध में बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधितों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए आयोजित बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारीगण, कार्यपालन यंत्री आरईएस, सहायक यंत्रीगण, उपयंत्री के साथ ही जनपदों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत ग्रामीण अभियान के विकासखण्ड समन्वयक, रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी, लेखाधिकारीगण शामिल हुए। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत पन्ना से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी मनरेगा संजय सिह परिहार सहित योजनाओं के प्रभारी अधिकारीगण शामिल थे।

आयोजित बैठक में सर्वप्रथम जिला पंचायत सीईओ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई तथा कार्याे को समय सीमा में शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए। रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत कार्याे की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा भूमि उत्थान संबंधी कार्य अधिक से अधिक से लिए जाने एवं उनके समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के लिए सहायक यंत्री को जिम्मेदारी सांैपी गई। अमृत सरोवर के ६१ कार्य पूर्ण हो चुके है तथा शेष ३७ कार्य पूर्ण करने के संबंध में सीईओ जनपद पंचायत एवं सहायक यंत्री को निर्देश दिए गए तथा कहा गया कि हर हालत में अमृत सरोवर के कार्य १५ मई तक पूर्ण कर लिये जाये समस्त उपयंत्रियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक एमआरएलएन के कार्य स्वीकृत करके श्रम नियोजन करते हुए लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाये एवं लेवर बजट को पूर्ण करने हेतु शुरू से ही रणनीति बनाकर कार्य किये जाये। जिन उपयंत्रियों के क्षेत्र में लेबर कम लगी थी ऐसे ०७ उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। समस्त सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया कि एबीपीएस के कार्य गति लाये एवं अधिक से अधिक श्रमिकों को एबीपीएस से जोडे सहायक यंत्रियों को निर्देश दिए गए कि सुदूर सम्पर्क सडक के कार्य ३० अप्रैल तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिये जाये।

गौशाला के संचालन की जबावदारी स्व. सहायता सौंपने हेतु मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों तथा जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पूर्ण गौशाला में स्व सहायता समूहों को संचालन कार्य सौंपा जाये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय ने बैठक में निर्देश दिए प्रधानमंत्री आवास योजना में श्रमिको की मजदूरी समय पर प्रदान करने की व्यवस्था की जाये एवं प्रत्येक श्रमिक को समय से मजदूरी प्राप्त हो यह सुनिश्चित करें। आयोजित समीक्षा बैठक में पुराने कपिलधारा को अनिवार्य रूप से १५ मई की समय सीमा में पूर्ण किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक मेंं पवई एवं शाहनगर जनपद में ज्यादा कपिलधारा कूप अधूरे पडे हुए है।     

Created On :   8 April 2023 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story