विभागीय योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति समय-सीमा में सुनिश्चित करें: राज्यमंत्री श्री कुशवाह खजुराहो में उद्यानिकी विकास योजनाओं की हुई समीक्षा!

विभागीय योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति समय-सीमा में सुनिश्चित करें: राज्यमंत्री श्री कुशवाह खजुराहो में उद्यानिकी विकास योजनाओं की हुई समीक्षा!
विभागीय योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति समय-सीमा में सुनिश्चित करें: राज्यमंत्री श्री कुशवाह खजुराहो में उद्यानिकी विकास योजनाओं की हुई समीक्षा!

डिजिटल डेस्क | उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने अधिकारियों को सभी विभागीय योजनाओं के समय-सीमा में लक्ष्यपूर्ति और कृषकों की मांग एवं रूचि के आधार पर लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं में हितग्राही को लाभांवित करने के लिए पंजीयन कराना भी सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त कार्ययोजना तैयार कर और प्राथमिकता तय कर विभागीय योजनाओं के जरिए अधिकाधिक कृषकों को लाभांवित करें।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने उक्ताशय के निर्देश खजुराहो के होटल झंकार में आयोजित सागर संभाग की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि संगोष्ठी और प्रशिक्षण के माध्यम से नवाचार के साथ कृषकों को उन्नतशील बनाएं। कार्ययोजना के किसी भी चरण में विभागीय समस्याओं को समन्वय के साथ निपटाना सुनिश्चित करें। आय दोगुना करना हो लक्ष्य राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि शासन की मंशा किसानों की आय दोगुनी करना और आत्मनिर्भर बनाना है। उद्यानिकी फसलों को अपनाए बगैर यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण यूनिट स्थापना का लाभ भी कृषकों को मिलना जरूरी है। इससे किसान परिवार की आय बढ़ने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को रोजगार के मौके भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी एक जिला-एक उत्पाद योजना को बढ़ावा देने के लिए समुचित प्रयास करने के लिए कहा।

इसके साथ ही छतरपुर जिले में पान की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पान अनुसंधान केन्द्र की स्थापना का भरोसा दिया। राज्य मंत्री ने उद्यानिकी क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए प्रत्येक जिले में चयनित मॉडल ब्लॉक में अधिकाधिक कृषकों को जोड़ने के निर्देश भी दिए। विभाग की पहचान है नर्सरी राज्य मंत्री ने बैठक के अवसर पर कहा कि उद्यानिकी विभाग की पहचान नर्सरियों से है। पुरानी नर्सरियों के उन्नयन और विकास प्रस्ताव तैयार कर किसानों की मांग अनुसार बीजरोपण कराने, अपने-अपने जिलों में नर्सरी के लिए जमीन आरक्षित कराने की कार्यवाही, मॉडल नर्सरी तैयार करने सहित नर्सरियों को फायदे में लाने के लिए प्लान करने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिए। इसके अलावा अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा करने के लिए भी कहा।

उन्होंने उद्यानिकी विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान संभाग स्तर की वर्ष 2020-21 की अवधि में किए गए कार्यों की जानकारी ली। संजय निकुंज नर्सरी का किया निरीक्षण राज्य मंत्री ने बैठक के बाद अधिकारियों के साथ खजुराहो के संजय निकुंज नर्सरी का निरीक्षण किया और गुलाब, आम, आंवला सहित अन्य पौधों की विभिन्न किस्मों के बारे में पूछा। साथ ही परिसर में जरूरी कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त संचालक रतन सिंह कटारा, सहायक संचालक महेन्द्र मोहन भट्ट सहित संभाग के सभी जिलों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   17 Feb 2021 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story