काला फीता लगाकर अभियंताओं ने किया प्रदर्शन

Engineers demonstrated by wearing black ribbon
काला फीता लगाकर अभियंताओं ने किया प्रदर्शन
मारपीट का विरोध काला फीता लगाकर अभियंताओं ने किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  उस्मानाबाद जिले के भूम स्थित जिला परिषद निर्माणकार्य उपविभाग में कनिष्ठ अभियंता पद पर कार्यरत खासेराव गलांडे की जिप के पूर्व सदस्य ज्ञानेश्वर गीते ने बड़ी ही बेरहमी से पिटाई करते हुए गालीगलौज की। इस घटना का गड़चिरोली के जिला परिषद अभियंता संगठन के पदाधिकारियों ने तीव्र शब्दों में निषेध व्यक्त किया है। गुरुवार को जिलेभर में कार्यरत अभियंताओं ने पिटाई करने वाले जिप के पूर्व सदस्य गिते के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर काली फिता लगातार कार्य किया। अपने ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि, इन दिनों अभियंताआंे पर हमलों की घटनाएं बढ़ गयी हंै। जिला परिषद के विभिन्न विभागों में अभियंता संवर्ग के अधिकारी कार्यरत होकर इन अधिकारियों के माध्यम से ही विकास कार्यों को गति दी जा रही है। ऐसे में विकास कार्यों में बाधाएं उत्पन्न कर अभियंताओं पर हमला करना नींदनीय है। उस्मानाबाद जिले में हुई घटना की गहनता से जांच कर दोषी जिप के पूर्व सदस्य गिते के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग गड़चिरोली के अभियंताओं ने की है। आंदोलन में संगठन के शाखा अभियंता वी. एम. मडावी, एम. एन. कारेंगुलवार, एम. एन. कुंभारे, जी. वी. मरस्कोल्हे, पी. पी. मेश्राम, ए. एस. सलामे, पी. वी. राठोड, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में कार्यरत अनिल पुराम, डी. जी. भलावी, पराग मेश्राम, राहुल बारई, मुकूल काशिकर, फामेश दरवडे, नितेश दोनाडकर, महेश चुटे आदि समेत अन्य अभियंता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
 

Created On :   25 Nov 2022 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story