- Home
- /
- अभियांत्रिकी की छात्रा ने होस्टल...
अभियांत्रिकी की छात्रा ने होस्टल में लगा ली फांसी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। राजापेठ थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले अभियांत्रिकी महाविद्यालय में पढ़नेवाली एक छात्रा ने सेंकड सेमिस्टर की परीक्षा में फेल हो जाने के कारण छात्रावास में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की। मानसी प्रकाश खेरडे (19, बेलोरा, चांदुरबाजार) यह मृत छात्रा का नाम है। मानसी शहर के अंबादेवी मंदिर परिसर स्थित एक नामी अभियांत्रिकी महाविद्यालय में पढ़ती थी। पढ़ाई के लिए वह महाविद्यालय के छात्रावास में रहती थी। मानसी ने बीई सेंकड सेमिस्टर की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ। इस परीक्षा में फेल होने से मानसी तनाव में थी। उसी में उसने मंगलवार को छात्रावास के अपने कमरे में फांसी लगा ली। बाहर गई अन्य छात्राएं रात के समय जब छात्रावास में पहुंची तब यह घटना प्रकाश में आई। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी महाविद्यालय प्रशासन व राजापेेठ पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और छात्रा के शव को इर्विन अस्पताल भेजा। मानसी ने सेंकड सेमिस्टर की परीक्षा के सभी विषय में फेल हो जाने से यह निर्णय लिया। ऐसा जांच में सामने आया है। राजापेठ पुलिस ने बहरहाल यह मामला आकस्मिक मौत के रूप में दर्ज किया है।
Created On :   13 Oct 2022 3:40 PM IST