शासकीय नालों पर अतिक्रमण हटेगा स्थान चिन्हित करने के लिए समिति गठित!

Encroachment on government drains will be removed, committee formed to mark the place!
शासकीय नालों पर अतिक्रमण हटेगा स्थान चिन्हित करने के लिए समिति गठित!
अतिक्रमण हटेगा शासकीय नालों पर अतिक्रमण हटेगा स्थान चिन्हित करने के लिए समिति गठित!

डिजिटल डेस्क | रतलाम शहर में कई शासकीय नालों पर अतिक्रमण देखने में आया है, इस कारण जल निकास का मार्ग अवरुद्ध होता है।

विगत दिनों अतिवृष्टि के दौरान स्थिति देखने में आई थी। उक्त स्थिति की पुनरावृत्ति नहीं हो इसलिए शासकीय नालों से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

स्थानों को चिन्हित करने के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा एक समिति गठित की गई है जो राजस्व रिकॉर्ड अनुसार मौके का परीक्षण कर अवैध निर्माण चिन्हित करके 10 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

गठित समिति में एसडीएम शहर श्री अभिषेक गहलोत, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, नायब तहसीलदार सुश्री पूजा भाटी तथा नायब तहसीलदार श्री मनोज चौहान शामिल है। आयुक्त नगर निगम समिति को आवश्यक सहयोग देंगे।

Created On :   19 Oct 2021 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story