पात्र हितग्राही स्वयं शीघ्र टीका लगवाएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करें- आम जनता से महापौर श्री यादव की अपील!

Eligible beneficiaries get themselves vaccinated soon and inspire others too - Mayor Shri Yadavs appeal to the general public!
पात्र हितग्राही स्वयं शीघ्र टीका लगवाएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करें- आम जनता से महापौर श्री यादव की अपील!
पात्र हितग्राही स्वयं शीघ्र टीका लगवाएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करें- आम जनता से महापौर श्री यादव की अपील!

डिजिटल डेस्क | महापौर श्री रामशरण यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का निरूशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। स्वयं, परिवार, समाज की सुरक्षा के लिए यथाशीघ्र कोविड का टीका अवश्य लगाएं । उन्होंने अपनी अपील में कहा कि वे स्वयं अपने परिवार के सदस्यों के साथ टीका लगवा चुके हैं।टीके का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है, 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोग नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि टीका लगवाकर स्वयं को बचाए एवं दूसरों को भी बचाए। श्री यादव ने कहा कि टीकाकरण केंद्र में मास्क लगाना,फिजिकल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राही स्वयं टीका लगवाएं और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें ताकि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सके और हम सब स्वस्थ जीवन जी सकें।

श्री यादव ने लोगों से यह भी अपील की है कि टीका लगवाने के बाद भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना,फिजिकल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन अवश्य करें। अनावश्यक घरों से न निकले एवं भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।

Created On :   5 April 2021 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story