- Home
- /
- हाथियों ने हजारीबाग के चलकुसा में...
हाथियों ने हजारीबाग के चलकुसा में पति-पत्नी को कुचलकर मार डाला
डिजिटल डेस्क, रांची। हजारीबाग जिले के चलकुसा प्रखंड अंतर्गत बेड़मक्की गांव में हाथियों के झुंड ने गुरुवार को एक दंपति को कुचलकर मार डाला। बताया गया कि भीखलाल पंडित और उसकी पत्नी शांति देवी गुरुवार की सुबह अपने घर के पास ही महुआ चुन रहे थे, तब वहां पहुंचे हाथियों के झुंड ने दोनों को कुचल डाला। हाथियों के गांव में आने से भगदड़ मच गयी थी। बाद में वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों ने इलाके में लगातार उत्पात मचा रहे हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की ओर से कदम नहीं उठाये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। वन विभाग की ओर से मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये तात्कालिक मुआवजे के तौर पर दिये गये। इसके बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये। विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि पॉलिसी के अनुसार, हाथियों के हमले में मारे दोनों लोगों के लिए 6-6 लाख रुपये रुपये और दिये जायेंगे। हजारीबाग जिले में पिछले पांच महीनों के दौरान अलग-अलग इलाकों में हाथियों के हमले में 11 लोगों की जान गयी है, जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का यह झुंड पिछले एक हफ्ते से इलाके में उत्पात मचा रहा है। उन्होंने डेढ़ दर्जन से ज्यादा घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जबकि कई एकड़ क्षेत्र में लगी फसलें भी रौंद डाली हैं। आलम यह है कि हाथियों के झुंड के आने की जानकारी मिलते ही गांवों में भगदड़ मच जाती है। लोग घरों को छोड़कर भाग जाते हैं। मशाल आदि जलाकर हाथियों को भगाने की कोशिशें भी विफल हो रही हैं।
आईएएनएस
Created On :   14 April 2022 5:00 PM IST