लगातार पांच दिन से खोब्रामेंढा के जंगल में डेरा डाले हुए हैं हाथी  

Elephants are camping in Khobramendha forest for five consecutive days
लगातार पांच दिन से खोब्रामेंढा के जंगल में डेरा डाले हुए हैं हाथी  
गड़चिरोली लगातार पांच दिन से खोब्रामेंढा के जंगल में डेरा डाले हुए हैं हाथी  

डिजिटल डेस्क, धानोरा (गड़चिरोली)। ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने लगातार 16 दिनों तक कुरखेड़ा वनक्षेत्र के विभिन्न गांव परिसर में जमकर उत्पात मचाने के बाद धानोरा तहसील के वनक्षेत्र में प्रवेश किया है। पिछले पांच दिनों से हाथियों का झुंड खोब्रामेंढा वनक्षेत्र में होकर अब तक हाथियों ने किसी भी नुकसान की घटना को अंजाम नहीं दिया है।जंगली हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने के कारण वनविभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की नींद उड़ गयी है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर इस परिसर में रात और दिन गश्त बढ़ा दी गयी है। उल्लेखनीय है कि, जंगली हाथियों ने इसी रास्ते गड़चिरोली जिले मंे प्रवेश किया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि, जंगली हाथी अब घर वापसी के प्रवास पर है। परिसर में गांवों की संख्या अधिक होने और हाथियों के लिए पर्याप्त मात्रा में तालाबों की संख्या और पोषक वातावरण होने से वनविभाग अलर्ट मोड पर है। अधिकारियों व कर्मचारियों की विभिन्न तुकड़ियां बनाकर क्षेत्र में गश्त लगाई जा रही है। 
 

Created On :   6 Jan 2023 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story