- Home
- /
- नैनीताल: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क...
नैनीताल: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में मृत मिला हाथी का बच्चा
डिजिटल डेस्क, रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक हाथी के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना रेंज में हाथी का बच्चा मृत मिला। हाथी का बच्चा करीब 10 साल का था। झिरना रेंज के मछियाखान में गश्त के दौरान वनकर्मियों को हाथी के बच्चे का शव मिला। बताया जा रहा है कि ये हाथी के बच्चे का शव तीन दिन पुराना है। वहीं शव मिलते ही वनकर्मियों ने इसकी सूचना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उच्चाधिकारियों को दी।
10-year-old elephant found dead at Jim Corbett National Park yesterday. Postmortem report awaited to identify the reason for its death #Uttarakhand pic.twitter.com/PmtvwEw4tZ
— ANI (@ANI) June 14, 2018
हल्द्वानी से आए पशु चिकित्साधिकारी आयुष उनियाल ने बताया कि इसके जबड़े के निचले हिस्से में दो गहरे चोट के निशान हैं। चिकित्साधिकारी के मुताबिक, लगता है आपसी संघर्ष में उसकी मौत हुई है। हाथी की मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल पाएगा। इस दौरान पार्क के निदेशक राहुल, उपनिदेशक अमित वर्मा, सीटीआर के डा. दुष्यंत शर्मा, हल्द्वानी के डा. विमल राज आदि मौजूद थे।
मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ
उपनिदेशक अमित वर्मा ने मुताबिक, मछियाखान क्षेत्र में हाथी का शव बरामद हुआ है। मेरे अनुमान से पिछले दिनों इलाके में हुई बारिश के कारण पहाड़ से फिसलने से इस हाथी के बच्चे की मौत हुई है। यह एक नर हाथी है, इसके दांत सुरक्षित हैं। सरकारी प्रोटोकॉल के तहत इसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी के शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया।
देश का पहला नेशनल पार्क है जिम कॉर्बेट
जिम कॉर्बेट पार्क भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क है, जिसकी स्थापना 1936 में स्थापित हुई थी। पहले इसका नाम हैली नेशनल पार्क था। इसकी दूरी नैनीताल से कालाढूंगी एवं रामनगर होते हुए 118 किलोमीटर है। कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क 521 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ, यह हिमालय की तलहटी में स्थित है। प्रशासनिक दृष्टि से पार्क कालागढ़ और रामनगर वन प्रभागों के अंतर्गत आता है। 1957 में महान प्रकृतिवादी, प्रख्यात संरक्षणवादी स्वर्गीय जिम कॉर्बेट की याद में पार्क को कॉर्बेट नेशनल पार्क के रूप में परिवर्तित किया गया।
Created On :   14 Jun 2018 3:53 PM IST