- Home
- /
- गेवर्धा उपवनक्षेत्र में हाथियों का...
गेवर्धा उपवनक्षेत्र में हाथियों का डेरा, वनविभाग अलर्ट
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। एक माह पूर्व गड़चिरोली जिले से भंडारा जिले में गया हाथियों का झुंड फिर एक बार गड़चिरोली जिले के वड़सा वनपरिक्षेत्र में दाखिल हुआ। जिससे किसानों के साथ ही वनविभाग की धड़कनें बढ़ गई है। शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड ने देसाईगंज वनविभाग अंतर्गत आने वाले विट्टलगांव के खेत परिसर में पहुंचकर फसलों का नुकसान किया। रविवार को कुरखेड़ा वनपरिक्षेत्र कार्यालय अंतर्गत आने वाले उपवनक्षेत्र गेवर्धा के गुरनुली से महादेवगड अरततोडी पहाड़ी परिसर में होने की जानकारी वनाधिकारियों ने दी। बता दें कि, बुधवार को भंडारा जिले के लाखांदूूर परिसर से हाथी गड़चिरोली सीमा पर आकर गुरुवार को सीधे इंदोर, गांधीनगर मार्ग से तुलसी गांव की ओर मार्गक्रमण करते हुए तुलसी के किसान प्रभु काशीराम राऊत के धान के ढेर का भारी नुकसान किया। वहीं तुलसी से आगे गाढवी नदी पार कर विट्टलगांव, पोटगांव, दहनभूमिमार्ग पगडंडी से विट्ठलगांव के खेत परिसर में पहुंचकर दो किसानों के धान के ढेर को भारी नुकसान किया। इसके पश्चात शंकरपुर खेत परिसर में पहुंचकर एक किसान के धान के ढेर का नुकसान किया। रविवार को हाथियों का झुंड कुरखेड़ा वनपरिक्षेत्र कार्यालय अंतर्गत आने वाले उपवनक्षेत्र गेवर्धा के गुरनुली से महादेवगड अरततोडी पहाड़ी परिसर में होने की जानकारी वनाधिकारियों ने दी है। हाथी का झुंड फिर एक बार जिले में दाखिल होने से आम नागरिक समेत किसानों में दहशत फैली हुई है।
Created On :   12 Dec 2022 2:45 PM IST