- Home
- /
- छग में और महंगी होगी बिजली, वीसीए...
छग में और महंगी होगी बिजली, वीसीए के बाद अब एनर्जी चार्जेस बढ़ाने की तैयारी
डिजिटल डेस्क, रायपुर। राज्य में बिजली की दरें एक बार फिर बढऩे जा रही हैं। यह वृद्धि छत्तीसगढ़ विद्युत शुल्क-संशोधन अधिनियम के प्रभावी होने के साथ होगी। सरकार ने इस कानून के जरिए ऊर्जा शुल्क (एनर्जी चार्जेस) में 3 से 7 प्रतिशत तक की वृद्धि करना प्रस्तावति किया है। सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल अनुसुईया उइके इस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अब इसे छत्तीसगढ़ के असाधारण राजपत्र में प्रकाशित किया जाएगा। इसके राजपत्र में छपते ही घरेलू उपभोक्ताओं के मासिक बिजली बिल में कम से कम 12.36 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी। गौरतलब है कि पिछले महीने ही वीसीए (वेरिेएबल कास्ट एडजस्टमेंट) चार्जेंस में वृद्धि के चलते 30 पैसे प्रति यूनिट बिजली दरें बढ़ाई गई थीं।
हरेक पर पड़ेगा असर
छत्तीसगढ़ विद्युत शुल्क-संशोधन अधिनियम के जरिए घरेलू कनेक्शन पर प्रति यूनिट एनर्जी चार्ज 8 से बढ़ाकर 11 प्रतिशत कर दिया गया है। गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एनर्जी चार्ज 12 से बढ़ा कर 17 और सीमेंट उद्योगों की कैप्टिव माइंस के लिए यह 15 से बढ़ाकर 21 प्रतिशत करने की व्यवस्था की गई है। गैर सीमेंट खदानों में यह चार्ज 56 प्रतिशत तक तय हुआ है। राज्य के निजी व सार्वजनिक कम्पनियों आदि इकाईयों के लिए भी ऊर्जा प्रभारों के प्रतिशत में शुल्क की दरें बढ़ाई गयी हैं।
Created On :   1 Oct 2022 4:42 PM GMT