- Home
- /
- अमरावती में 1.19 लाख रुपए की बिजली...
अमरावती में 1.19 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। बिजली चोरी को लेकर महावितरण कराेड़ों रुपए से घाटे में चल रही है। जबकि विशेष दल द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। जमजम नगर में बिजली के मीटर से छेड़छाड़ कर 1 लाख 19 हजार रुपए की बिजली चोरी पकड़ी गई। जानकारी के मुताबिक जमजम नगर परिसर में महावितरण के सहायक अभियंता मंगेश फुटाणे व उनके कर्मचारियों ने बिजली चोरी को लेकर कलीम खान अहमद खान के घर पर जांच पड़ताल करने पहुंचे थे। जहां सहायक अभियंता को जानकारी मिली थी कि परिसर से बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है। जब महावितरण कर्मचारियों ने कलीम खान के घर पर लगे बिजली मीटर की जांच की तो देखा कि बिजली मीटर में मायक्रोचिप से छेड़छाड़ की गई है। जिसके चलते बिजली मीटर काफी धीमी गति से चल रहा था। ऐसे में कलीम खान द्वारा 1 लाख 19 हजार रुपए की बिजली चोरी करते पकड़ा गया। पश्चात सहायक अभियंता फुटाणे ने बडनेरा थाने में इस चोरी की शिकायत की। पुलिस ने कलीम खान अहमद खान के खिलाफ धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   3 Nov 2022 5:36 PM IST