बिजली विभाग का बारिश पूर्व नियोजन कार्य शुरू

Electricity departments pre-rain planning work started
बिजली विभाग का बारिश पूर्व नियोजन कार्य शुरू
गड़चिरोली बिजली विभाग का बारिश पूर्व नियोजन कार्य शुरू

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा(गड़चिरोली)। घने जंगलों से घिरी कुरखेड़ा तहसील में हर वर्ष बारिश के दिनों में बिजली समस्या उग्र रूप धारण कर लेती है। समस्या से निपटने के लिए इस वर्ष बिजली वितरण कंपनी ने बारिश के पूर्व ही नियाेजन कार्य आरंभ कर दिया है। बिजली के तार से सटे पेड़ की टहनियों काे काटने का कार्य विभाग के माध्यम से शुरू किया गया है। यह कार्य वर्तमान में कुरखेड़ा-खेड़ेगांव मार्ग पर शुरू होकर समूचे तहसील में यह कार्य होगा।

बता दें कि, बिजली वितरण कंपनी ने मुख्य सड़क से सटकर बिजली के तार बिछाए हैं, लेकिन बारिश के दिन शुरू होते ही हल्की बारिश अथवा तूफान में इन तारों पर पेड़ धराशायी हो जाते हैं। जिसके चलते लोगों को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ती है। यह समस्या हर वर्ष निर्माण होती है। बिजली के तार टूटने पर महावितरण को भी नुकसान का सामना करना पड़ता है। इस नुकसान को रोकने और लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नियोजन कार्य आरंभ किया गया है। यह कार्य समूचे तहसील में बारिश के पूर्व पूर्ण करने का लक्ष्य महावितरण कंपनी ने रखा है।
 

Created On :   20 May 2022 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story