अपने खर्च पर दो नेत्रहीनों को दिया बिजली कनेक्शन

Electricity connection given to two blind people at their own expense
अपने खर्च पर दो नेत्रहीनों को दिया बिजली कनेक्शन
महावितरण अपने खर्च पर दो नेत्रहीनों को दिया बिजली कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण ने दो नेत्रहीन उपभोक्ताआें को 24 घंटे में बिजली कनेक्शन देकर उनके घरों को रोशन किया। दोनों उपभोक्ताओं की आर्थिक स्थिति खराब है आैर बिजली की जरूरत की बात पता चलने पर महावितरण के कर्मचारियों ने खुद ही उनसे संपर्क कर कनेक्शन उपलब्ध कराया।  

ऑनलाइन आवेदन करना मुश्किल था : खापरखेड़ा उपविभाग के तहत दहेगाव रंगारी निवासी  दिनेश मथुरे व शारदा मथुरे नेत्रहीन दंपति व इटणगोटी के सूरज शंकर रंधाई को दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता। कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना इनके लिए मुश्किल था। इस बात की जानकारी मिलते ही उप-कार्यकारी अभियंता  मंगेश कहाले ने दोनों से संपर्क किया आैर 24 घंटे में कनेक्शन उपलब्ध कराए। कनेक्शन की सारी प्रक्रिया महज 24 घंटे में पूरी की गई।  कनिष्ठ अभियंता केतन धोटे, जनमित्र  रमेश ठाकरे व प्रल्हाद मनगटे ने भी नेत्रहीनों को कनेक्शन उपलब्ध कराने में सहयोग किया। कनेक्शन का सारा खर्च भी बिजली कर्मियों ने वहन किया। 
 

Created On :   24 Sept 2021 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story