नहीं भरा बिजली बिल, तीन गांवों की जलापूर्ति ठप

Electricity bill not paid, water supply of three villages stalled
नहीं भरा बिजली बिल, तीन गांवों की जलापूर्ति ठप
आक्रोश नहीं भरा बिजली बिल, तीन गांवों की जलापूर्ति ठप

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। तहसील के   3 गांवों में ग्रामीण जलापूर्ति उपविभाग जिला परिषद गड़चिरोली अंतर्गत जलापूर्ति योजना शुरू है। किंतु जलापूर्ति विभाग ने बिजली बिल नहीं भरने से महावितरण कंपनी ने मुख्य बिजली आपूर्ति खंडित किए जाने से  कुनघाडा रै., तलोधी मो., व नवेगावं रै. की जलापूर्ति योजना बंद है। जिससे उक्त गांवों में शीतकाल के दौरान ही जलसंकट की समस्या निर्माण हुई है। चामोर्शी तहसील के कुनघाड़ा रै. गांव जनसंख्या व क्षेत्रफल से बड़ा गांव है। गांव में जलसंकट की समस्या ध्यान में लेते हुए ग्रामीण जलापूर्ति उपविभाग जिला परिषद गड़चिरोली अंतर्गत जलापूर्ति योजना शुरू की गई। इसके साथ ही तलोधी व नवेगांव में जलापूर्ति योजना शुरू हुई। ग्रामीणों को जलापूर्ति करने के लिए कुनघाड़ा रै. में 3 लाख लीटर क्षमता का जलकुंभ भी निर्माण किया गया। तलोधी मों. में डेढ़ व नवेगांव रै में 1 लाख लीटर का जलकुंभ है। 

वैनगंगा नदी से कुनघाड़ा रै. के जलकुंभ में जलसंग्रहण किया जाता है। कुनघाडा रै. से ही तलोधी मो. व नवेगांव रै. में जलापूर्ति होती है। पाइपलाइन के माध्यम से निजी नलों को जलापूर्ति होती है। तीनों गावं में 8 से 9 हजार के आसपास घरेलू नल कनेक्शन हैं। 160 रुपये पानी टैक्स जलापूर्ति विभाग को दिया जाता है। अब तक समय-समय पर पाइप लीकेज के कारण जलापूर्ति खंडित होती थी, किंतु अब जलापूर्ति विभाग ने बिजली बिल नहीं भरने से महावितरण कंपनी ने मुख्य बिजली आपूर्ति खंडित की है। फलस्वरुप तीनों गांवो की जलापूर्ति ठप हुई है। जलापूर्ति विभाग का बिजली बिल जिला परिषद भरती है। इसके पूर्व 60 प्रश बिल का भुगतान किया गया था, किंतु बाकी बल बकाया है। जिस कारण बिजली आपूर्ति खंडित हुई है। स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच व सदस्यों ने तलोधी के महावितरण कार्यालय को भेंट देकर बिजली आपूर्ति शुरू करने की विनती की है, किंतु अभियंता द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उल्टे उनके द्वारा टालमटोल जवाब मिले। तीनों गांवों की जलापूर्ति तत्काल शुरू करें, अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी ग्रामीणों ने दी है।

Created On :   21 Nov 2022 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story