मप्र की जनता को मिली से नई सुविधा, व्हाट्सएप और ईमेल पर मिलेगा बिजली बिल

Electricity bill in MP on WhatsApp and email
मप्र की जनता को मिली से नई सुविधा, व्हाट्सएप और ईमेल पर मिलेगा बिजली बिल
मप्र की जनता को मिली से नई सुविधा, व्हाट्सएप और ईमेल पर मिलेगा बिजली बिल

भोपाल, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी बिजली उपभोक्ताओं को ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भी बिजली बिल भेजे जाएंगे। इसके लिए एप्लीकेशन बनाया गया है। यह सुविधा उपाय नामक मोबाइल एप पर भी उपलब्ध कराई गई है। सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीन आने वाले भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के उपभोक्ताओं को अब उनकी सहमति पर बिजली बिल ईमेल और व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

बयान के अनुसार, उपभोक्ता की सहमति के आधार पर बिलिंग प्रणाली में बिल अपडेट करने के बाद उसे अगले माह से बिजली बिल की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी। बिल केवल ईमेल या व्हाट्सएप पर ही भेजे जाएंगे। उपभोक्ता व्यक्तिगत रूप से विद्युत वितरण केन्द्र कार्यालय में जाकर भी अपनी सहमति दर्ज करा सकते हैं। इस व्यवस्था के लिए उपभोक्ता से सहमति लिया जाना आवश्यक है।

बयान में कहा गया है कि उपभोक्ता पोर्टल अथवा उपाय एप पर अपना कनेक्शन नंबर, आईवीआरएस कस्टमर आईडी नंबर व मोबाइल नंबर (व्हाट्सएप युक्त) और ईमेल एड्रेस दर्ज कर ईमेल या व्हाट्सएप के माध्यम से बिल प्राप्त करने के लिए सहमति दे सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं को प्रतिमाह समय से बिजली बिल प्राप्त हो जाएंगे। बिल जमा करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। बिल प्राप्त नहीं होने की शिकायत भी समाप्त हो जाएगी। स्टेशनरी पर होने वाला खर्च और पर्यावरण की हानि भी कम हो सकेगी।

 

Created On :   1 Oct 2019 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story