शहर बस के काफिले में शामिल होंगी इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसें

Electric and CNG buses will be included in the convoy of city bus
शहर बस के काफिले में शामिल होंगी इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसें
नागपुर शहर बस के काफिले में शामिल होंगी इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भविष्य में शहर की सड़कों पर पर्यावरण पूरक बसें दौड़ेंगी। मनपा परिवहन समिति ने शहर पर्यावरण पूरक करने की दिशा में पहल की है। शहर बस सेवा में दौड़ रहीं 237 बसों का कार्यकाल इस वर्ष पूरा हो रहा है। उनकी जगह नई बसें इलेक्ट्रिक तथा सीएनजी पर चलने वाली खरीदी जाएंगी। इसके लिए निविदा प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश मनपा परिवहन समिति सभापति बंटी कुकड़े ने विभाग को दिए हैं। फिलहाल चल रहीं 70 बसें सीएनजी में परिवर्तित की जा चुकी हैं। अन्य बसों को सीएनजी में परिवर्तित किया जाएगा।

बसों के लिए अनुदान गुरुवार को डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति सभागृह में समिति की बैठक हुई। 16 विषय बैठक में पटल पर रखे गए। कार्यकाल पूरा कर आपली बस के काफिले से बाहर हो रहीं बसों के बदले दाखिल किए जाने वाली बसों में इलेक्ट्रिक तथा सीएनजी की बसें खरीदने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। केंद्र सरकार के फेम-2 योजना अंतर्गत 100 बसों के लिए अनुदान मंजूर किया गया है। पहले चरण में 40 मिडी ई-बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। अन्य 60 मिडी ई-बसें खरीदी की जाएंगी।

15वें वित्त आयोग से ई-बसें खरीदेंगे
महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण व पर्यावरण बदलाव विभाग से 15वें िवत्त आयोग की सिफारिश अनुसार नागपुर शहर का नागरी समूह में समावेश किया गया है। सन् 2021-22 से 2025-26 कालावधि में कुल 249 करोड़ रुपए निधि दी जाएगी। उसमें से 80 प्रतिशत निधि 199.20 करोड़ रुपए विद्युत वाहनों के लिए उपलब्ध होंगे। इस निधि से 12 मीटर लंबी एसी स्टैंडर्ड और 9 मीटर लंबी एसी मिडी ई-बस कुल 50 गाड़ियाें की खरीदी करने का निश्चित किया गया है। बैठक में समिति सदस्य नितीन साठवने, शेषराव गोतमारे, विशाखा बांते, रुपाली ठाकुर, राजेश घोड़पागे, मनपा परिवहन विभाग प्रबंधक रवींद्र भेलावे, प्रशासकीय अधिकारी रवींद्र पागे, श्रम अधिकारी अरुण पिपरुडे, लेखा अधिकारी विनय भारद्वाज, यांत्रिकी अभियंता योगेश लुंगे उपस्थित थे।
 

Created On :   7 Jan 2022 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story