मप्र में हवाई जहाज से भी जाएंगे तीर्थदर्शन योजना में बुजुर्ग

Elders will also go by airplane in MP for pilgrimage scheme
मप्र में हवाई जहाज से भी जाएंगे तीर्थदर्शन योजना में बुजुर्ग
मध्य प्रदेश मप्र में हवाई जहाज से भी जाएंगे तीर्थदर्शन योजना में बुजुर्ग

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के बुजुर्गों के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि राज्य सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब सिर्फ बस, रेल से ही यात्रा नहीं कर सकेंगे, बल्कि उन्हें हवाई जहाज से भी धार्मिक स्थलों तक जाने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब बस और रेल यात्रा के बाद हवाई यात्रा के द्वारा भी बुजुर्गों को दूरस्थ तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। नए वर्ष में हवाई तीर्थ दर्शन यात्राएं प्रारंभ होंगी।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल, 2022 से काशी विश्वनाथ की तीर्थयात्रा के साथ पुन प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ करने वाला देश का पहला राज्य है मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को देश के विभिन्न राज्यों ने अपने यहां लागू किया है।

ज्ञात हो कि राज्य में वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रियों के लिए प्रारंभ की थी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के तीर्थ स्थलों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत राज्य के 60 वर्ष की आयु से ज्यादा के बुजुर्गों केा तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाती है। इस यात्रा के दौरान असहाय लोगों को अपने साथ एक सहायक ले जाने का प्रावधान भी है। यात्रा में बुजुर्गों के खान-पान से लेकर विश्राम तक का इंतजाम होता है, साथ ही उपचार के लिए चिकित्सक भी मौजूद रहते है। राज्य के बड़े हिस्से के लेाग अब तक इस यात्रा का लाभ ले चुके हैं, अब तो नई व्यवस्था शुरू की है सरकार ने।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Dec 2022 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story