अज्ञात वाहन की टक्कर से जख्मी बुजुर्ग ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

Elderly injured in collision with unknown vehicle dies during treatment
अज्ञात वाहन की टक्कर से जख्मी बुजुर्ग ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
दुर्घटना अज्ञात वाहन की टक्कर से जख्मी बुजुर्ग ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  जिले में आए दिन सड़क दुर्घटना के मामले तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं । अज्ञात वाहन की टक्कर में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से से जख्मी हो गया लेकिन उपचार के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक अचलपुर तहसील के दोनोडा निवासी  अवधुत भीमरावजी डवंगे (65) यह सोमवार को किसी काम के सिलसिले से अमरावती आऐ थे। वापस परतवाड़ा जाते समय रनबाबा दरगाह के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने डवंगे को जोरदार टक्कर मारी। जिससे अवधुत डवंगे के सिर पर गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने उन्हें पास के अस्पताल में दाखिल किया, लेकिन डवंगे की हालत नाजुक रहने से नागपुर रेफर किया गया। मंगलवार की रात उपचार दौरान अवधुत डवंगे की मौत हो गई। पश्चात उनके बेटे द्वारा दी गई शिकायत पर अचलपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   20 Oct 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story