Bihar: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, 11 जिलों में अगले 72 घंटों के लिए अलर्ट

Eight people died due to lightning strikes in Bihar
Bihar: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, 11 जिलों में अगले 72 घंटों के लिए अलर्ट
Bihar: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, 11 जिलों में अगले 72 घंटों के लिए अलर्ट

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन, बेगूसराय में दो, पटना, सहरसा और पूर्वी चंपारण में 1-1 मौत हुई है। बता दें कि बिहार में लगातार बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बिजली गिरने के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है।  मौसम विभाग ने 19 से 21 जुलाई तक राज्य के अधिकतर जगहों पर बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान जताया है।

पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
पूर्णिया में जिस परिवार को तीन लोगों की मौत हुई है वो बिजली गिरने के समय घर पर ही थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद धमदाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद से समूचे गांव में मातम का माहौल है। धमदाहा के अंचलाधिकारी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि रविवार के करीब दस बजे की घटना है। मृतकों का नाम कैलाश मंडल, उनके पुत्र दिलखुश कुमार और बहू निभा देवी है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

11 जिलों में अगले 72 घंटों के लिए अलर्ट
मौसम ने पहले ही उत्तर बिहार और नेपाल से सटे 11 जिलों में अगले 72 घंटों के लिए बारिश और बिजली का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने नेपाल के तराई क्षेत्र और उत्तर-पूर्वी बिहार में बसे जिलों जिनमें सुपौल, अररिया, सहरसा, मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, और कटिहार में मूसलाधार बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। 

Created On :   19 July 2020 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story