350 करोड़ के विकास कार्यों को गति देने का प्रयास

Efforts to speed up development works worth 350 crores
 350 करोड़ के विकास कार्यों को गति देने का प्रयास
अमरावती  350 करोड़ के विकास कार्यों को गति देने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  अमरावती जिले के विविध विकास कार्यों को गति देने के लिए शासन स्तर पर मंजूरी प्रदान कर 350 करोड़ रुपए के प्रस्ताव दिया है। साथ ही सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चाधार की समिति की बैठक कर प्रस्तावित कामों को योजना से मंजूर करने केंद्र सरकार से सिफारिश करने की अपील सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की है। अमरावती जिले के अधिकतर प्रस्ताव किसी ने किसी कारणवश प्रस्तावित है। आदिवासी बहुल मेलघाट के चिखलदरा में गोरोघाट से हरिकेन प्वाइंट को जोड़नेवाला स्काईवॉक प्रकल्प पूर्ण करने के लिए केंद्र सरकार के वन्यजीव बोर्ड ने अनुमति चाहिए। सांसद राणा ने मुख्यमंत्री शिंदे से अपील की है कि वह अपने स्तर पर केंद्र से सिफारिश कर मंजूरी लाने की दिशा में प्रयास करें। ॉ

इसके अलावा बेलोरा हवाई अड्‌डे से अमरावती-मंुबई और मंुबई से अमरावती विमान सेवा शुरू करने के लिए केंद्र से सिफारिश करने की मांग की है। अमरावती व बडनेरा शहर की मुख्य जलसमस्या के निवारण के लिए राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चाधार समिति की बैठक में बेलोरा से तपोवन जलशुद्धिकरण केंद्र तक नई पाइप लाइन बिछाने 830 करोड़ रुपए के अनुमानित खर्च के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करने की दिशा में केंद्र से सिफारिश करने की मांग की है। इस तरह कुल जिले के 17 प्रस्तावित कामों को गति देने के लिए केंद्र से सिफारिश करने की मांग सांसद नवनीत राणा ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सौंपे पत्र में की है।

 

Created On :   1 Feb 2023 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story