छत्रसाल महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
डिजिटल डेस्क,पन्ना। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को एमओयू के तहत शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम में पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के विषय में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्थापित कम्प्यूटर लैब एवं लैंग्वेज लैब को देखा एवं इसके कार्य प्रणाली को समझा। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के पुस्तकालय का भी भ्रमण किया। तत्पश्चात महाविद्यालय में स्थापित वर्कशॉप को भी देखा गया। वर्कशॉप में लगे हुए विभिन्न मशीनों जैसे मिलिंग मशीन, शेपर मशीन, प्लेनर मशीन, पावर हेक्सा मशीन इत्यादि मशीनों के कार्यप्रणाली को निर्मल चन्द्रस मिस्त्री ने विद्यार्थियों को समझाया। इस एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में छत्रसाल शासकीय महाविद्यालय से डॉ. शिव गोपाल सिंह, डॉ. ऋषभदेव साकेत, डॉ. पुष्पराज सिंह, श्रीमती समीक्षा सिसोदिया एवं डॉ. पुष्कर सिंह ने छात्र-छात्राओं के दल का नेतृत्व किया।
Created On :   16 March 2023 10:21 AM IST