- Home
- /
- फीस के लिए परेशान करने वाली स्कूलों...
फीस के लिए परेशान करने वाली स्कूलों की खैर नहीं, शिक्षा विभाग लेगा एक्शन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के बीच पालकों पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाने के आदेश के बावजूद स्कूल की ओर से लगातार फीस भरने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए एसएमएस और फोन किए जा रहे हैं। इस पर अमल नहीं होने की शिकायतें मिलने के बाद अब शिक्षा विभाग ने पालकों को शिकायत करने के लिए प्रोत्साहित किया है। हाल ही में विभाग ने अधिकारियों के फोन नंबर सार्वजनिक कर पालकों को सीधे फोन पर संपर्क कर शिकायत करने को कहा है। राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के जिलों के लिए यह कदम उठाया है।
आर्थिक संकट का दंश
लॉकडाउन के दौरान लोगों की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा है। व्यवसाय पर निर्भर वर्ग की आय एक प्रकार से रुक गई है, नौकरीपेशा वर्ग भी वेतन में देरी झेल रहा है। सरकार के निर्देश हैं कि अभी किसी का वेतन न काटा जाए, फिर भी कई संस्थाओं ने कर्मचारियों का पूरा वेतन अदा नहीं किया है। सरकार ने भी इस परिस्थिति को समझ कर स्कूलों को पालकों के प्रति सहानुभूति दर्शाने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने स्कूलों को आदेश दिए हैं कि न तो वे पालकों पर फीस भरने की सख्ती करें, न ही शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए फीस बढ़ाएं।
Created On :   1 Jun 2020 2:31 PM IST