पढ़े-लिखे स्नातक निकलेे ज्ञान के कच्चे   

Educated graduates turned out to be raw of knowledge
पढ़े-लिखे स्नातक निकलेे ज्ञान के कच्चे   
अमरावती पढ़े-लिखे स्नातक निकलेे ज्ञान के कच्चे   

विजय ऋषि , अमरावती। अमरावती विभाग की विधान परिषद की स्नातक सीट चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से आरंभ हो गई है। इस चुनाव में ऐसे लोग मतदान कर पाते हैं जिन्होंने 12वीं के बाद किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो और उसे प्राप्त कर 3 साल हो चुके हों। चिंता का विषय यह है कि स्नातक सीट के लिए पंजीयन करवाने वाले 1 लाख 99 हजार 746 मतदाताओं में से 13 हजार 821 मतदाताओं ने फार्म गलत भरे जिनको रद्द कर दिया गया। चौंकाने वाले आंकड़ों ने स्नातक डिग्री लेने वालों के शैक्षणिक स्तर को लेकर एक प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। स्नातक सीट के मतदाता बनाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर 1 अक्टूबर से विभिन्न चरणों में पंजीयन किया गया। कई मतदाताओं से सिर्फ दस्तावेज मांगे गए जबकि फार्म भरने की प्रक्रिया विभिन्न राजनीतिक दलों के माध्यम से की गई। इसके बाद भी कई फार्म भरने में गलतियां हुईं जिसकी वजह से फार्म रद्द कर दिए गए।
इस बार मतदाताओं में उत्साह भी कम : पिछली बार की अपेक्षा इस बार मतदाताओं में उत्साह भी कम देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अमरावती विभाग में पिछली बार 2 लाख  10 हजार करीब पंजीयन हुए थे, जबकि इस बार 1 लाख 85 हजार पंजीयन हुए हैं। चुनाव विभाग 12 जनवरी तक पूरक सूची जारी करेगी। 
 

Created On :   7 Jan 2023 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story